CG NEWS;बीईओ ऑफ़िस के क्लर्क को क्यों किया गया सस्पेंड…. ?

Chief Editor

CG NEWS:बिलासपुर। शिक्षा विभाग के अंतर्गत बिल्हा बी आई ओ दफ्तर के क्लर्क को सस्पेंड कर दिया गया है। वित्तीय अनियमितता  के एक मामले में संयुक्त संचालक शिक्षा ने यह कार्यवाही की है। मामले की जांच के लिए बनाई गई टीम की रिपोर्ट आने के बाद यह कार्रवाई की गई है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मीडिया की खबरों के मुताबिक बीईओ  बिल्हा ऑफिस में पदस्थ सहायक ग्रेड 2 एम पी दाहिरे के खिलाफ वित्तीय अनियमितता की शिकायत की गई थी। शिकायत मिलने पर संयुक्त संचालक शिक्षा ने दो सदस्यीय टीम बनाई थी। इस टीम ने अपनी जांच के बाद रिपोर्ट संयुक्त संचालक को सौंप दी। मोटे तौर पर रिपोर्ट में माना गया है कि बिल्हा बीईओ में पदस्थ सहायक ग्रेड पर लगाए गए आरोप सही पाए गए हैं। मामले में  बाबू को दोषी पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई है। जानकारी के मुताबिक भ्रष्टाचार और गड़बड़ियों की शिकायत मिलने पर शिक्षा विभाग के जेडी आरपी आदित्य ने क्लर्क एमपी दाहिरे को नोटिस जारी कर इस मामले में जवाब मांगा था। लेकिन यह नोटिस दबा दी गई थी। हाल ही में इसका खुलासा होने के बाद मामले में कार्रवाई की गई है।

close