04 Feb 2016
जांच के बाद प्रतिबंध से मिली मुक्ति

प्रतिबंध मुक्त किये गये बटांकनों के संबंध में यदि कोई न्यायालयीन प्रकरण लंबित होंगे, तो प्रतिबंध से मुक्त किया जाना न्यायालयीन आदेश के अंतर्गत प्रभावशील होगा। आयुक्त भू-अभिलेख बिलासपुर के आदेश पर ग्राम लिंगियाडीह के खसरा क्रमांक 15, 54 एवं 198 के सीमांकन का कार्य संभागायुक्त सोनमणि बोरा और कलेक्टर अन्बलगन पी. के विशेष मार्गदर्शन में पूर्ण किया गया।
खसरा नंबरों का मिसल एवं अन्य उपलब्ध दस्तावेज तथा नक्शे के आधार पर परिसमापन करते हुए आवश्यकतानुसार आधुनिक सर्वेक्षण प्रणाली (जीपीएस) की सहायता से निजी एवं शासकीय भूमि की सीमा पृथक-पृथक निर्धारित किया गया है। खसरा क्रमांक 15 का कुल क्षेत्रफल 185.81 एकड़ है जो 1220 बटांकनों में विभाजित है। खसरा क्रमांक 198 का कुल क्षेत्रफल 257. 63 एकड़ है जो 582 बटांकनांे में विभाजित है। खसरा नंबर 15 के बटांकनों में से 8 बटांकन के अंतर्गत 26.1 एकड़ भूमि शासकीय मद में तथा खसरा नंबर 198 के बटांकनों में से 7 बटांकन के अंतर्गत 43.09 एकड़ भूमि शासकीय मद में है।