
रायपुर।नवा रायपुर स्थित राज्य मंत्रालय में तैनात एक चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। इस सूचना के बाद तीसरी मंजिल पर स्थित प्रशासनिक भवन की एक शाखा को सील कर दिया गया। इसी तरह एक सफाई कर्मचारी के भी कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिल रही है।जिसकी अधिकृत पुष्टि नहीं हुई है।कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर राज्य शासन ने महानदी भवन को 28 जुलाई तक बंद कर दिया गया है।इसके बावजूद आवश्यक कार्य प्रभावित ना हो इसके लिए प्रतिदिन करीब डेढ़ सौ कर्मचारियों को बुलाया जा रहा है। जो मंत्रालय आ रहे हैं। उनमें कोरोना की दहशत व्याप्त है। इसके पहले भी मंत्रालय की सुरक्षा में तैनात एक सुरक्षाकर्मी पॉजिटिव पाया गया था। मंत्रालय में यह दूसरा एक्टिव केस है जिसे लेकर कर्मचारियों में भय व्याप्त है।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये