

धमतरी।इतवार को धमतरी शहर के विवेकानंद कॉलोनी मुख्य मार्ग से दारू भट्टी हटाने की मांग को लेकर विभिन्न संगठनों ने चक्काजाम किया। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे 30 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।बता दे कि मुख्य मार्ग पर दारू भट्टी के विरोध में निरंतर विभिन्न संगठनों द्वारा विरोध एवं धरना-प्रदर्शन किया जा रहा था, पर दारू दूकान नहीं हटाई गई और न ही कोई ठोस आश्वासन मिला। जिससे नाराज़ प्रदर्शनकारियों ने कल कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी एवं पुलिस को लिखित सूचना देकर आज दारू दूकान के सामने चक्काजाम कर दिया।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि विवेकानंद कॉलोनी के मुख्य मार्ग से दारू भट्टी हटाने के लिए जारी धरना प्रदर्शन स्थल पर कल पहुंचे आबकारी अधिकारियों से बात नहीं बनी। ठोस आश्वासन और सहमति नहीं बनने से लोग नाराज एवं उग्र प्रदर्शन हेतु आक्रोशित हैं, अभी केवल नियमों का अनुपालन करते हुए धरना प्रदर्शन किया जा रहा है, लेकिन शासन की अनदेखी दिनोंदिन लोगों को उग्र करती जा रही है। खासकर महिलाओं में विशेष रोष व्याप्त है और जब तक दारु भट्टी नहीं हटेगा, अभियान जारी रखने हेतु आह्वान कर रहे हैं।
- प्राध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा की मॉडल उत्तर कुंजियाँ जारी
- Surya Gochar: सूरज की तरह चमकेगा इन 3 राशियों का भाग्य, सरकारी नौकरी और प्रमोशन के योग
- Aaj ka Rashifal: कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन सुखद रहेगा, धनु राशि वालों को सफलता के लिए धैर्य और समझदारी दिखानी होगी
- IMD Alert-आज से फिर ठंडी हवा का दौर होगा शुरू, जारी रहेगा तापमान में उतार-चढ़ाव
- Petrol Diesel Price: कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट के क्या सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल? जानें शनिवार का लेटेस्ट भाव