सड़क मटेरियल की मौके पर ही होगी जाँच,सात मोबाइल वैन रवाना

Chief Editor
2 Min Read

mobile vanरायपुर ।   प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माणाधीन सड़कों में उपयोग होने वाले मटेरियल की मौके पर ही जांच करने सात चलित परीक्षण प्रयोगशाला (मोबाइल वैन) तैनात कर दिए गए हैं। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री  अजय चन्द्राकर ने रविवार को  यहां अपने निवास परिसर से सातों मोबाईल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन चलित परीक्षण प्रयोगशाला के कार्य करने से अब और ज्यादा पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण सड¬़कों का निर्माण हो सकेगा।  इस मौके पर श्री चन्द्राकर ने सड़कों और सड़क निर्माण में होने वाले मटेरियल की जांच की प्रक्रिया पर आधारित पुस्तिका ‘ पॉकेट बुक फॉॅर क्वालिटी एस्यूरेंस’ का विमोचन भी किया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री एम.के. राउत, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राकेश चतुर्वेदी, मुख्य अभियंता  के.के. कटारे, मुख्य अभियंता (क्वालिटी)  व्ही.के. जैन सहित अन्य संबंधित अधिकारी और कर्मचारी  इस अवसर पर उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण अंतर्गत कार्यरत 12 परियोजना क्रियान्वयन इकाईयों के लिए चलित परीक्षण प्रयोगशाला शुरू की जा रही  है। इनकी लागत एक करोड़ 70 लाख रूपए है। प्रथम चरण में सात मोबाईल वैन की सेवाएं शुरू कर दी गई हैं। श्री चन्द्राकर ने आज इन्ही सात मोबाईल वाहनों को हरी झंडी दिखाकर संबंधित क्षेत्रों के लिए रवाना किया है। दूसरे चरण में पांच और मोबाइल वैन जल्द से जल्द सड़कों की जांच के लिए तैनात किए जाएंगे। मोबाइल वैन द्वारा स्थल पर ही सड़कों के निर्माण में उपयोग होने वाले मटेरियल की गुणवत्ता की जांच की जाएगी।  इसके अतिरिक्त स्थल पर जांच नहीं होने की स्थिति में मोबाइल वैन द्वारा मटेरियल को मुख्यालय स्थित प्रयोगशाला में लाकर जांच की जाएगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

 

close