सुघ्घर बिलासपुर अभियान,निगम का दावा 60 से अधिक नाले साफ, गैरहाजिर कर्मियों की कट गई तनख्वाह

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।हमर बिलासपुर सुघ्घर बिलासपुर अभियान के तहत हर रोज नाले व नालियों की सफाई की जा रही है। बुधवार को शहर के सभी वार्डों में 60 जगहों से ज्यादा नाले व नालियों की सफाई की गई। इस दौरान 9160 नाले नालियों की सफाई की गई।हमर बिलासपुर सुघ्घर बिलासपुर अभियान के दसवें दिन शहर के 1 से लेकर 59 वार्ड तक में 60 से ज्यादा जगहों के नाले व नालियों की सफाई कराई गई।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस दौरान 15 से ज्यादा डंपर मलबा निकाला गया। इसी तरह मुख्य सड़क, गली व मोहल्ले की सफाई के साथ मलबा उठाने संबंधित कार्रवाई की गई।

वार्ड क्रमांक 1 से 10 तक में 1500 मीटर, वार्ड क्रमांक 11 से 20 में 1320 मीटर, वार्ड क्रमांक 21 से 30 में 1680 मीटर, वार्ड क्रमांक 31 से 40 में 1970 मीटर, वार्ड क्रमांक 41 से 50 में 1400 मीटर व वार्ड क्रमांक 51 से 59 1890 मीटर इस तरह कुल 9160 मीटर नाले व नालियों की सफाई की गई।

अभियान के दौरान नियमित 15 कमचारी, दैनिक के 2 कर्मचारी, टास्क बेसिस के 4 कर्मचारी व ठेका के 51 कर्मचारी अनुपस्थित थे। आज के अभियान में कुल 72 कर्मचारी अनुपस्थित थे, जिनका वेतन काटने की कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान सभी वार्ड प्रभारी अपने-अपने वार्डों में सक्रिय रहे। इसी तरह लोगों से फीडबैक लेने और मूलभूत सुविधाओं के विस्तार से संबंधित बातों पर चर्चा की गई।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close