22 करोड़ की लागत से मंगला में बनेगा 132 केवी का सब-स्टेशन..विधायक की विशेष पहल अधिकारियों के साथ जमीन का किया मुआयना.. पोजेक्ट को बताया.. शहरवासियों के लिए वरदान

BHASKAR MISHRA
5 Min Read
बिलासपुर—शहर की बेहतर विद्युत व्यवस्था को केन्द्र में रखकर 132KVA विद्युत सब स्टेशन मंगला में लगाया जाएगा। सब स्टेशन के लिए मंगला में 5.5 एकड़ जमीन का आबंटन पर मुहर लग गयी है। नगर नगर विधायक शैलेष पांडेय ने अधिकारियों के साथ आज स्थल का निरीक्षण किया। साथ ही अधिकारियों को काम जल्द से जल्द शुरू करने का निर्देश भी दिया।
 
                              नगर विधायक ने बताया कि सब स्टेशन बन जाने के बाद शहर के सवा लाख उपभोक्ता को बाधारहित विद्युत आपूर्ति होगी। पुराने चार सब स्टेशन पर भी भार कम होगा।वहीं विद्युत कम्पनी के चेयरमैन अंकित आनंद ने बताया दो माह में टेन्डर की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा।
 
                नगर विधायक शैलेष पांडेय ने मंगलवार को बहूप्रतीक्षित बिलासपुर शहर के लिए स्वीकृत 132 केवीए विद्युत सब स्टेशन के लिए मंगला में आवंटित 5.5 एकड़ भूमि का मुआयना किया। नगर विधायक ने बताया कि बिलासपुर में बाधारहित विद्युत आपूर्ति करने का लक्ष्य है।  शहर में बिजली उपभोक्ताओं की संख्या 1 लाख 25 हजार से अधिक है। बिलासपुर में 5 सब स्टेशन तिफरा, सिलपहरी, मोपका, छतौनी और बिरकोना से 11 केवीए के 102 फीडर से 3500 ट्रांसफार्मर के जरिए बिजली की सप्लाई होती है। जबकि बिलासपुर शहरी क्षेत्र के सवा लाख से अधिक उपभोक्ताओं में 20 हजार व्यवसायिक है।  85 हजार घरेलू और लगभग 1500 औद्योगिक क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति तिफरा सब स्टेशन से होती है।
 
          शहरी क्षेत्र में प्रतिवर्ष 10% बिजली की आपूर्ति बढ़ रही है। नेहरू नगर, शनिचरी और बृहस्पति बाजार क्षेत्र के मिनी सब स्टेशनों में ओव्हर लोड से ट्रिपिंग की समस्या बार-बार होती है। अलग सब स्टेशन से बीच शहर में बिजली सप्लाई करना बिजली विभाग के अधिकारियों के लिए भी परेशानी का सबब है। मंगला क्षेत्र में 5.5 एकड़ भूमि पर 132 केव्ही सब स्टेशन का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। सब स्टेशन बन जाने के बाद शहर के लोगों को बिजली आपूर्ति में होने वाली परेशानियों से छुटकारा मिलेगा।
 
                        इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि बिजली की कोई कमी नहीं है। बारिश, आंधी, आकाशीय बिजली से नुकसान के कारण बिजली व्यवस्था बाधित होती है । सुधार में समय लगता है। फीडर फॉल्ट होने के कारण भी बिजली व्यवस्था बाधित होती है। दिन प्रतिदिन उपभोक्ताओं के विद्युत भार वृद्धि से बिलासपुर अंतर्गत विद्युत व्यवस्था को बेहतर बनाए जाने के लिए 22 करोड़ रुपये की लागत से 132 केव्ही विद्युत सब स्टेशन की स्थापना मंगला स्थित 5.5 एकड़ भूमि पर किया जाएगा। भूमि का आबंटन कर दिया गया है। 
 
विधायक की पहल पर सब स्टेशन की सौगात
 
         विधायक शैलेष पाण्डेय ने बताया कि नए सब स्टेशन की मांग विधानसभा सत्र में किया गया था।  समस्या को गंभीरता से सरकार का ध्यान आकर्षण भी कराया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भी मिलकर मांग को पेश किया। मुख्यमंत्री ने समस्या को गंभीरता से लेते हुए स्टेशन बनाने की अनुमति प्रदान की है। साथ में 22 करोड़ रुपये की स्वीकृत पर मुहर लगाया। पहले सकरी में जगह का चयन किया गया। आपत्ति होने के कारण जगह का आवंटन नहीं हो पाया। अब मंगला में 5.5 एकड़ जमीन का आबंटन किया गया है। जल्द ही विभागीय प्रक्रिया पूर्ण कर विद्युत सब स्टेशन निर्माण का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। नये सब स्टेशन स्थापना के लिए विभागीय प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के चेयरमैन अंकित आनंद से फोन पर चर्चा हुई है।  ईडी राजेश श्रीवास्तव को समन्वय के साथ कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया है।
 
                 जमीन मुआयना के दौरान ई.ई सी.पी. अग्रवाल, कार्यपालन यंत्री (शहर) सुरेश जांगड़े, कार्यपालन यंत्री (ग्रामीण) अमर चौधरी, ए.ई सलीम बेग, पार्षद भास्कर यादव, जुगल गोयल भरत कश्यप, रामा बघेल, श्याम पटेल, एल्डरमैन शैलेंद्र जयसवाल, बंटी गुप्ता, दीपांशु श्रीवास्तव सुबोध केसरी, श्याम लाल चंदानी, अजरा खान, सुदेश दुबे, बिट्टू बाजपाई, मोनू अवस्थी, रेहान रजा, अमीन मुगल, विक्की आहूजा, कप्तान खान, सोहराब खान, भरत जूरीयानी, राहुल वाधवानी, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
close