52 लीटर महुआ शराब बरामद…चोरी की मोटरसायकल से मोबाइल की लूट..नाबालिग समेत आरोपी गिरफ्तार

Editor

बिलासपुर—कोटा पुलिस ने लमकेना में रेड कार्रवाई कर भारी मात्रा में महुआ शराब बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ विधिवत कार्रवाई कर आबकारी एक्ट 34(2) के तहत अपराध कायम किया है। गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायालय के हवाले किया है। इसके अलावा सिटी कोतवाली पुलिस ने मोटरसायकल चोरी और मोबाइल लूट के जुर्म में दो नाबालिग समेत तीन आरोपियों को भी पकड़ा है।52 लीटर से अधिक शराब जब्तकोटा पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर थाना क्षेत्र स्थित लमकेना में धावा बोला। पुलिस ने आरोपी  संजय कुमार अनंत उर्फ संजू के ठिकाने से करीब 52 लीटर महुआ शराब बरामद किया है। आबकारी अधिनियम 34(2) के तहत‌् कार्यवाही कर गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

चोरी की बाइक और लूट की मोबाइल जब्त

सिटी कोतवाली पुलिस ने लड़की से मोबाइल लूट के अलावा मोटर सायकल चोरी के जुर्म में नाबालिग समेत मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने बताया कि जगमल चौक निवासी अंकिता पुजारी ने 11 अप्रैल को रिपोर्ट दर्ज कराया। अंकिता ने बताया कि घर से निकल कर पैदल कोचिंग जा रही थी। इसी दौरान सुबह लगभग 7 बजे गुरूद्वारा के पास तीन अज्ञात व्यक्ति मोटर सायकल आए। हाथ से मोबाईल छीनकर फराह गए।

पुलिस ने विवेचना के दौरान आस पास लगे सीसीटीव्ही को खंगाला। ग्राम मटियारी निवासी सूरज सूर्यवंशी को चोरी की मोटरसायकल से घूमते धर दबोचा। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि घटना के दिन सिम्स अस्पताल से मोटर सायकल सीजी 10 एन. 3414 को चोरी किया। चोरी की मोटर सायकल पर सवार होकर 11 अप्रैल को जगमल चैक के पास अंकिता की मोबाइल को लूटा।

आरोपी सूरज सूर्यवंशी को विधिवत गिरफ्तार किया गया। चोरी की मोटरसायल और मोबाइल को भी जब्त किया गया। विधिवत कार्रवाई कर तीनों आरोपियों को न्यायालय के सामने पेश किया गया है।

close