राष्ट्रीय खेल में शामिल होंगे देश के 700 खिलाड़ी….बैठक में कमिश्नर कुंजान ने बांटा काम…कहा…शिकायत नहीं मिलनी चाहिए

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—बेसबाल की 67वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन 2 जनवरी से 5 जनवरी 2024 तक स्व. बी.आर.यादव राज्य खेल प्रशिक्षण केंद्र बहतराई में किया जाएगा। प्रतियोगिता 17 वर्ष के बालक-बालिकाओं के लिए होगी। प्रतियोगिता में देशभर के 700 खिलाड़ी जुटेंगे। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए शुक्रवार को संभागायुक्त के.डी. कुंजाम की अध्यक्षता में संभागायुक्त कार्यालय स्थित सभागार में बैठक हुई।
बैठक में कमिश्नर कुंजाम ने प्रतियोगिता का आयोजन सुचारू रूप से करने का निर्देश दिया। अफसरों को सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी से करने को कहा। खिलाड़ियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखने की बात कही। प्रतियोगिता स्थल और खिलाड़ियों के आवास स्थलों में सुरक्षा बलों की तैनाती के लिए पुलिस अधीक्षक को और खिलाड़ियों के लिए कैप, टी शर्ट, ट्रेक सूट इत्यादि की व्यवस्था करने को कहा।
 एनटीपीसी सीपत के कार्यकारी निर्देशक को, मैडल पदक, ट्रॉफी पुरस्कारों एवं स्मृति चिन्ह की व्यवस्था का संभागायुक्त ने निर्देश दिया। इसी तरह एसईसीएल सह प्रबंधक निदेशक, अध्यक्ष को, साफ-सफाई संबंधी व्यवस्था सौंपा। नगर पालिक निगम आयुक्त को, स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सीएमएचओ को, बस सुविधा के लिए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को, आयोजनों का समाचार दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशन की जिम्मेदारी संयुक्त संचालक जनसंपर्क को दिया है।
 संभागायुक्त कुंजाम ने जिला शिक्षा अधिकारी, खाद्य नियंत्रक, विद्युत विभाग, पीडब्ल्यूडी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग सहित विभिन्न विभागों को दायित्वों को सौंपा।  बैठक में नगर निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत, जिला पंचायत सीईओ अजय अग्रवाल, एडीएम आर. ए. कुरूवंशी समेत सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
close