केबल चोर को पुलिस ने भेजा जेल…पचास हजार का तांबा वायर पुलिस ने किया बरामद…दो कबाड़ियों को भी गिरफ्तार

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—तारबाहर पुलिस ने सीसीटीव्ही कैमरा केबल चोरी के आरोपी को सामान समेत पकड़ा है। सामान खरीदने वाले कबाडियों को भी गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तीनों आरोपियों को न्यायालय के हवाले कर दिया है।

 

Join Our WhatsApp Group Join Now

      तारबाहर पुलिस के अनुसार ऐनुल हक निवासी उस्लापुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि सीएमडी चौक स्थित सीसीटीव्ही कैमरा केबल को किसी ने पार कर दिया है। इसके पहले भी अज्ञात आरोपियों ने दो बार केबल चोरी को अंजाम दिया है। जिसके चलते चौक में लगे सीसीटीव्ही कैमरा बंद हो गया है। चोरी केवल की कीमत करीब 50 हजार रूपयों से अधिक है।

अपराध दर्ज करने के बाद मामले को विवेचना में लिया गया। इसी तरह चोरी की अन्य घटनाओं की भी जानकारी मिली। छानबीन के दौरान जानकारी मिली कि पुराना बस स्टैण्ड के पास आरोपी घूम रहा है। सूनचा पर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम श्याम लाल श्रीवास बताया। चोरी का जुर्म कबूल किया। आरोपी ने बताया कि वायर जलाने के बाद  तांबा निकालकर दिनेश साहू और शमीम खान उर्फ बाबा खान को बेचा है।

आरोपी की निशानदेही पर दोनो कबाड़ियों के कब्जे से जला हुआ कापर तार बरामद किया गया। आरोपी- श्याम लाल श्रीवास समेत दिनेश साहू और शमीम खान उर्फ बाबा खान को गिरफ्तार कर न्यायालय के हवाले किया गया।

close