CAB पर लालू यादव का इमोशनल ट्वीट- आप मायूस न हों अभी बीमार जिंदा है

Shri Mi
2 Min Read
Laloo Prasad Yadav, Irctc Scam, Patiala House Court, Rjd Chief Laloo Prasad Yadav, Tejaswi Yadav,

पटना-नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर बिहार में जमकर राजनीति हो रही है. राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) लगातार इस बिल का विरोध कर रही है. विधानसभा चुनावों की सुगबुहाट के बीच पार्टी ने इसे ही अपना सबसे बड़ा हथियार बना लिया है. इस मौके का लाभ उठाने के लिए आरजेडी आतुर दिख रही है और बिल के खिलाफ आवाज बुलंद कर रखी है. इस बीच लालू प्रसाद यादव ने इस पर एक इमोशनल ट्वीट कर खुद को मुस्लिमों का संरक्षक बताने की कोशिश की है. सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

.

लालू यादव अभी चारा घोटाला के तीन मामलों में 14 साल की सजा काट रहे हैं. हालांकि वो काफी लंबे समय से बीमार हैं. उनका एक साल से रांची के रिम्स में इलाज चल रहा है. मगर बिहार और देश की सक्रिय राजनीति से वो लगातार बने हुए हैं. शुक्रवार को नागरिकता संशोधन बिल पर आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने ट्वीटर पर एक शेर लिखा है. साथ ही उन्होंने अपने भाषण का एक पुराना वीडियो शेयर किया है. लालू ने लिखा, ‘अभी आंखों की शमाएं जल रही हैं, उसूल जिंदा है. आप लोग मायूस मत होना अभी बीमार जिंदा है. हजारों जख्म खाकर भी मैं दुश्मन के मुकाबिल हूं. खुदा का शुक्र अब तक दिल-ए-खुद्दार जिंदा है.’

इससे पहले तेजस्वी यादव ने पार्टी नेताओं को नागरिकता संशोधन बिल को लेकर नहीं करने की शपथ ली. पटना में गुरुवार को राजद नेताओं ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान तेजस्वी ने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को शपथ दिलवाई. बता दें राजद इस बिल का संसद से लेकर सड़क तक विरोध कर रही है. पिछले दिनों पटना में पार्टी नेताओं ने धरना दिया था. 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close