कोरोनावायरस–Chhattisgarh 30 मार्च की स्थिति: 580 सेंपल मे 573 की रिपोर्ट नेगेटिव,सैंपल जांच की क्षमता बढ़ाने हैल्थ मिनिस्टर सिंहदेव ने दिये निर्देश,पढ़िये जिलेवार रिपोर्ट

Shri Mi
3 Min Read

रायपुर।COVID 19: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राज्य सर्विलेंस इकाई से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना वायरस के कुल 621 संक्रमित व्यक्तियों की पहचान कर सैंपल जांच की गई है। जिसमें कोरोनावायरस संक्रमण के सात मरीजों की पुष्टि हुई है। जिनमें रायपुर के चार, राजनांदगांव के एक बिलासपुर के एक और दुर्ग से एक मरीज हैं।अभी तक 580 के परिणाम नेगेटिव प्राप्त हुए हैं और 41 की जांच जारी है। एम्स रायपुर में पांच मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव और अपोलो अस्पताल बिलासपुर में एक-एक मरीज को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।सभी का स्वास्थ्य स्थिर है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

स्वास्थ्य मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में मौजूद अधिकारियों से वर्तमान तैयारियों की समीक्षा करते हुए सैंपल जांच की क्षमता बढ़ाने और मरीजों के लिए अलग से कोरोनावायरस निर्देश दिए हैं। w.h.o. सिचुएशन रिपोर्ट 69 के अनुसार विश्व में अब तक कुल 634835 व्यक्ति संक्रमित है और अभी तक कुल 29891 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।भारत में वायरस के संक्रमण से 27 से ज्यादा राज्य प्रभावित हैं जिनमें कुल 1071 प्रकरणों की पुष्टि हो चुकी है और कुल 29 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।

छत्तीसगढ़ की वर्तमान स्थिति नजर डालें तो दुर्ग में अब तक कुल 61 सैंपल लिए गए हैं 60 की रिपोर्ट निगेटिव हैं 1 पॉजिटिव हैं । रायपुर में 346सैंपल लिए गए जिसमें 342 नेगेटिव और 4 पॉजिटिव मिले।कोंडागांव में 8 सैंपल लिया गया है 8 निगेटिव है।बेमेतरा में 2 सेमप्ल लिए गए जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव है। रायगढ़ में 23 सैंपल लिए गए हैं 23 निगेटिव।सरगुजा में 8 सेंपल लिए गए 8 निगेटिव है। सूरजपुर में 7 सेम्पल लिए गए 7 नेगेटिव है। जांजगीर में 3 सैंपल लिए गए 3 निगेटिव है।बिलासपुर में 54 सेम्पल लिए गए 53 कि रिपोर्ट निगेटिव है, 1 पॉजिटिव है ।धमतरी मे दो सेंपेल लिए गए है दोनों नेगेटिव है।

कांकेर मे एक सेमप्ल लिए गए ,जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव है।दतेवाड़ा में एक सेम्पल लिए गए एक की रिपोर्ट निगेटिव है।बलौदाबाजार में 9सेम्पल लिए गए 9 निगेटिव है।राजनांदगांव में 16 सेम्पल लिए गए।जिसमे 15 की रिपोर्ट नेगेटिव है और 1 पॉजिटिव रिपोर्ट मिली है।कोरबा में 7 सैंपल लिए गए हैं 7 की रिपोर्ट नेगेटिव है।महासमुंद मे 10 सेंपेल लिए गए 10 के परिणाम नेगेटिव है और जगदलपुर में 4 रिपोर्ट लिए गए 4 नेगेटिव है। सुकमा में 2 सेम्पल लिए, दोनों निगेटिव हैं।गरियाबंद में एक रिपोर्ट लिए गए जिनकी रिपार्ट निगेटिव है।अन्य राज्यो के 2 सेम्पल लिए गए दोनों रिपोर्ट नेगेटिव है।इस प्रकार छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 580 सैंपल लिए गए जिसमें 573 नेगेटिव और 7 पॉजिटिव प्राप्त हुए हैं।कोरिया मे 4 सेंपल लिए गए चारो की रिपोर्ट नेगेटिव है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close