लॉकडाउनः रेल्वे स्टेशन में पार्किंग किराया वसूली, विधायक रश्मि सिंह ने की शिकायत, अधिकारी ने दिया रियायत का आश्वासन

Chief Editor
1 Min Read

बिलासपुर । रेल्वे स्टेशन बिलासपुर के वाहन पार्किंग के ठेकेदारों द्वारा लॉक डाउन अवधि में फसे वाहनों का किराया वसूला जा रहा था ।ठेकेदारों द्वारा लॉक डाउन के डेढ माह का पार्किंग शुल्क लिया जा रहा था । जो कि अत्यधिक था। जिसकी सूचना श्रीमती रश्मि आशिष सिंह विधायक तख़तपुर को प्राप्त हुई। विधायक द्वारा समस्या को तत्काल गंभीरता से लेते हुए रेलवे के अधिकारियों से चर्चा की गई एवम मांग की गई कि लॉक डाउन अवधि का शुल्क न लिया जाय। रेलवे के अधिकारी पुलकित सिंघल द्वारा मौखिक रूप से आश्वस्त किया गया है कि  लॉक डाउन अवधि का पार्किंग शुल्क यात्रियों से नही लिया जाएगा । साथ ही पार्किंग संचालक को उक्त अवधि के शुल्क को रेलवे द्वारा रियायत दिया जाएगा। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now
close