बायो गैस चूल्हे से बनी कॉफी पीकर कलेक्टर ने किया संयंत्र का उद्घाटन…

Shri Mi
2 Min Read

जशपुर।स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण गोवर्धन योजना के अंतर्गत आज कलेक्टर महादेव कावरे ने ग्राम पंचायत गिराग में स्थापित किए गए बायोगैस संयंत्र का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी के.एस.मण्डावी, जनपद सीईओ प्रेमसिंह मरकाम, मनोज मिश्रा, जिला सलाहकार स्वच्छ भारत मिशन राजेश जैन, ग्राम पंचायत गिरांग की सरपंच लूसी ग्रेस मिंज, सचिव राजू वर्मा, सचिव सुरेन्द्र दीपक साहू, आदिल रसीद,राकेश आलोक एव ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने हितग्राही रोजलिया टोप्पो एवं मैरी अन्ना टोप्पो के घर में जाकर उनके घर में स्थापित बायोगैस से निर्मित गैस चुल्हे का अवलोकन किया। कलेक्टर और सीईओ ने उनके रसोई से बनाई गई काॅफी भी पी। मनरेगा एंव स्वच्छ भारत मिशन के संयुक्त रूप से 8 लाख 74 हजार की राशि से ग्राम गिरांग में बायोगैस संयत्र स्थापित किया गया है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये 

Join Our WhatsApp Group Join Now

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत् ग्राम पंचायत गिरांग में 10 हितग्राहियों के घरों में बायोगैस संयत्र के तहत् स्वच्छ रसोई प्रदानकी गई है। हितग्राही में अपने घरों में पाल रहे मवेशियों के गोबर को बायोगैस संयत्र में डालेते है और गोबर से बनी हुई गैस का उपयोग अपनी रसोई के लिए आसानी से कर रहे है। महिलाओं को धुंए से अब मुक्ति मिल गई है। साथ ही स्वच्छ रसोई का लाभ लेकर अपने परिवार को पौष्टिक खाना भी परोस रहे है। रोजलिया टोप्पो और मैरी अन्ना टोप्पो ने छत्तीसगढ़ शासन और जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि बायोगैस संयत्र उनके घर में लगने से खाना बनाने में उन्हें आसानी होने लगी है।

READ MORE:BREAKING-छत्तीसगढ़ में अब सुबह 05 से रात 09 बजे तक खुलेंगी दुकानें,अनुमति प्राप्त दुकानों व अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को मिली छूट

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close