जोगी का ट्वीट,इनकी नियुक्ति से पहले,इनके ज्वाइनिंग आदेश पर होना था दस्तखत,वादे को पूरा करे सरकार

Chief Editor
2 Min Read

बिलासपुर-अमित जोगी ने कहा संसदीय सचिवों और निगम-मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति से पहले प्रदेश को शिक्षकों की जरूरत है। जोगी ने ट्वीट कर बताया कि सफ़ेद हाथियों से कहीं ज़्यादा छत्तीसगढ़ के भविष्य की चिंता सरकार को करना चाहिए। जबकि प्रदेश मे पुलिस बल की भी कमी है।संसदीय सचिवो की नियुक्ति के बाद अमित जोगी सरकार की रीति नीति सवाल किया है। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि 15 सफ़ेद हाथियों को लाल बत्ती बाँटने के पहले मुख्यमंत्री को  प्रदेश की सुरक्षा और सुनहरे भविष्य की चिंता करनी चाहिए थी। CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने यहाँ क्लिक कीजिये 

Join Our WhatsApp Group Join Now

जोगी ने कहा पिछले कई सालों से मजधार में अटकी 14580 शिक्षकों और 48761 जिला पुलिस बल के उम्मीदवारों की पदस्थापना नही हुई है।  417 सीएएफ की प्रतीक्षा सूची को ज्वाइनिंग का  इंतजार है।1756 विद्या मितानों को भी बड़ी उम्मीद है। 1092 व्यावसायिक प्रशिक्षकोंबीके अलावा 16802 प्ररकों, जनभागीदारी और अतिथि शिक्षकों को नियमित कर देने के आदेशों में संसदीय सचिवो की नियुक्ति पहले इनकी नियुक्ति आदेश पर दस्तख़त कर देना था।जोगी ने कहा कि कांग्रेस के जनघोषणा पत्र में ये सारी घोषणाएँ हो चुकी हैं। 2019-20 के बजट में इनको धरातल में लाने का प्रावधान भी है। छत्तीसगढ़ के लाखों बेरोज़गार युवाओं को अब केवल वित्त मंत्री दस्तख़त का इंतजार है.

close