गोदामों में व्यवस्था दुरुस्त करें-शर्मा

cgwallmanager
2 Min Read

shakha_prabandhakबिलासपुर। छ.ग. राज्य भण्डार गृह निगम के अध्यक्ष नीलू शर्मा ने बिलासपुर संभाग के सभी जिलों के वेयर हाउस गोदामों के प्रबंधकों एवं नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। प्रबंध संचालक टी.राधाकृष्णन कार्मिक प्रबंधक प्रमोद कुमार, कार्यपालन अभियंता जे.एस.वालिया एवं प्रबंधक (तकनीकी) आर.डी. कटारिया उपस्थित थे।बैठक में शाखाओं पर भारतीय खाद्य निगम एवं नागरिक आपूर्ति निगम के आरक्षण की स्थिति तथा उपयोगिता का प्रतिशत, भण्डारण शुल्क देयकों के प्रस्तुतीकरण एवं वसूली की स्थिति, परिवहनकर्ताओं को देय एच एण्ड टी (एच एण्ड टी) के लंबित देयकों के प्रस्तुतिकरण की स्थिति पर चर्चा की गई।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                         इसी तरह धर्मकांटा से प्राप्त आय एवं निगम के खाते में जमा कराने की तिथि तथा नागरिक आपूर्ति निगम एवं भारतीय खाद्य निगम के लाॅसगेन पत्रक तैयार किये गये माह की जानकारी एवं शाखाओं पर उपलब्ध डेड स्टाॅक के आकंलन की स्थिति पर समीक्षा की गई। शाखाओं पर आगामी वित्तीय वर्ष में विभिन्न सामग्रियों की आवश्यकताओं की जानकारी, वर्तमान में नियोजित श्रमिकांे की जानकारी, संभाग के अधीन निर्माणाधीन गोदामों के भौतिक तथा संभाग के अधीन निर्माणाधीन धर्मकांटों के भौतिक तथा वित्तीय प्रगति, नये सिरे से प्रस्तावित गोदामों के लिये (जहां-जहां लागू हो) भूमि आबंटन की स्थिति, निर्धाणाधीन सीसीरोड व अन्य कार्यों की प्रगति पर चर्चा की गई। बैठक में बिलासपुर संभाग के सभी जिलों में स्थित वेयरहाउस गोदमों के 28 शाखा प्रबंधक सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 

close