आबकारी की बड़ी कार्रवाई..अलग अलग क्षेत्र से 142 लीटर शराब बरामद..4 क्विटंल से अधिक लहान जब्त..5 आरोपी गिरफ्तार

BHASKAR MISHRA
4 Min Read
बिलासपुर—- आबकारी टीम ने व्यापक स्तर पर कार्रवाई कर अलग अलग वृत से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया है। विभाग की टीम ने सीपत, बिल्हा और तखतपुर में धावा बोलकर कुल 142लीटर अवैध शराब समेत 4525 किलोग्राम महुआ लहान  जब्त किया है। कुल सात प्रकरण मेे आबकारी टी में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा आबकारी टीम ने लावारिश हालत में लहान और शराब जब्त किया है।
आबकारी उपायुक्त नीतू नोतानी ठाकुर ने बताया कि कलेक्टर के दिशा निर्देश और मुखबीर की सूचना पर आबकारी टीम ने अलग अलग वृत स्थित अलग अलग ठिकानों में धावा बोला है। नीतू नोतानी ने बताया कि आबकारी की टीम ने वृत मस्तूरी तख़तपुर सीपत बिल्हा में अवैध कच्ची शराब विक्रेताओं को कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार किया है।
142 लीटर शराब 4525 किलोग्राम लहान बरामद
नीतू नोतानी ने बताया कि आबकारी टीम ने कच्ची शराब बनाने बिक्री के खिलाफ अभियान चलाकर हजारों किलोग्राम लहान और कच्ची शराब बरामद किया है। इस दौरान कुल आठ मामले दर्ज किए गए। सभी जगह से कुल मिलाकर 142 लीटर महुआ शराब और 4525किलोग्राम लाहान बरामद किया गया। साथ ही पांच आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है। पूुरे प्रकरण में कुल सात गैरजमानतीय प्रकरण भी कायम किया गया है। 
आरोपियों को जेल दाखिल कराया गया
आबकारी उपायुक्त ने बताया कि  मस्तूरी स्थित रिसदा से संतोष लहरे के पास 9 लीटर महुआ शराब और 300 किलोग्राम लहान बरामद हुआ है। रिसदा में ही लीलागर नदी के तट पर 40 लीटर महुआ शराब और 700 के अलावा 300 किलोग्राम जब अज्ञात से जब्त हुआ है। इसके अलावा रिसदा गांव के पास स्थित तालाब के किनारे 45लीटर महुआ शराब और 900 किलोग्राम लाहान मिला है।
 ग्राम चकरभाठा में एक लावारिस प्रकरण दर्ज किया गया है। मौके से 25 लीटर कच्ची शराब 2100किलोग्राम लहान आबकारी टीम ने जब्त किया है। इसी तरह हरदी निवासी अरुण वर्मा के ठिकाने से 7 लीटर महुआ शराब समेत 50किलोग्राम लहान बरामद हुआ है। सीपत में परमेश्वर सूर्यवंशी के ठिकाने से 7लीटर महुआ शराबर, सीपत वृत में ही सलखा गांव स्थित नरेश मरकाम  के ठिकाने से 6 लीटर महुआ शराब राजसात किया गया है।सभी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) (क),(च), 34 (2) 59 (क) का प्रकरण दर्ज किया किया गया। गिरफ्तार आरोपियों को जेल दाखिल कराया गया है।
पांच जमानतीय अपराध दर्ज
आबकारी उपायुक्त के अनुसार टीम ने पांच जमानतीय प्रकरण भी दर्ज किया है। तखतपुर वृत स्थित लाखासार में सौखी साहू  के ठिकाने से 3 लीटर और  375किलोग्राम लहान जब्त किया गया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क),(च) का अपराध दर्ज किया।
टीम शामिल अधिकारी और स्टाफ का विशेष सहयोगा
सम्पूर्ण कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर, सहायक जिला आबकारी अधिकारी आनंद वर्मा, आबकारी उप निरीक्षक प्रदीप वर्मा, रमेश दुबे, मेघा साहू, प्रदीप वर्मा, दीपक सिंह ठाकुर आबकारी आरक्षक अनिल तिवारी, शुभम, उपेंद्र सिंह, सुधीर मिश्रा, राजेश यादव, सुभाष तिवारी, कमलेश सिंह, जलेश सिंह, जितेंद्र शर्मा समेत स्टाफ का विशेष और अहम योगदान रहा।
close