पुलिस कार्रवाई में चार जुआरी गिरफ्तार…मौके पर हजारों रूपये बरामद..सभी के खिलाफ जुआ एक्ट का अपराध हुआ दर्ज

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—कोनी पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेले जाने वाले स्थान पर धावा बोला। मौके से चार जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।  आरोपियों के पास नगद समेत 52 पत्ती बरामद किया गया है। सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत विधि सम्मत कार्रवाई की गयी है।
पकड़े जुआरियों का नाम,पता ठिकाना
1) बसंत ध्रुव पिता कार्तिक ध्रुव, उम्र 52 वर्ष, सा.छोटी कोनी, थाना कोनी, जिला बिलासपुर*
2) सुधीर सिंह पिता चर्तुभुज सिंह, उम्र 35 वर्ष, सा.देवनगर, उडिया मोहल्ला, थाना कोनी,
3) पंकज टण्डन पिता उत्तम टण्डन, उम्र 21 वर्ष, सा.देवनगर, थाना कोनी, जिला बिलासपुर*
4)*आशीष अनंत पिता उमेश अनंत, उम्र 19 वर्ष, सा.छोटी कोनी, थाना कोनी, जिला बिलासपुर*
कोनी पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर छोटी कोनी स्थित गुड़ाखु फैक्टरी के सामने स्थित गली में 52 पत्ती पर दांव लगाने वालों पर धावा बोला। थाना प्रभारी कोनी नुपुर उपाध्याय के नेतृत्वन में रेड कार्रवाई के दौरान चार जुआरियों को धर दबोचा गया। इस दौरान कुछ जुआरी पुलिस के आने की भनक लगते ही फरार होने में कामयाब भी रहे।
चारो जुआरियों को रंगे हाथ कट पत्ती खेलते पकड़ा गया। फड़ से नगदी भी बरामद किया गया। सबी जुआरियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की गयी है।
सम्पूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी नुपुर उपाध्याय, रामअवतार सिंह, संजय कश्यप, महादेव कुजुर, आशीष राठौर, पंचराम रजक, सोमप्रकाश भार्गव, रमेश कुमार अण्डन, मनीष जायसवाल का विशेष और अहम् योगदान रहा।
close