ओवर रेट पर शराब बिक्री : कलेक्टर ने कम्पनी पर लगाया जुर्माना, 18 कर्मचारियों की नौकरी से छुट्टी

Shri Mi
2 Min Read

[wds id=”13″]
रायपुर।
शराब दुकानों में इसके निर्धारित मूल्य से ज्यादा कीमत (ओवर रेट) पर शराब की बिक्री के मामले में कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने फिर एक बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने इसके लिए जिम्मेदार प्लेसमेन्ट कम्पनी – ईगल हण्टर सोल्युशन लिमिटेड को एक लाख 80 हजार रूपए का जुर्माना लगाने के साथ ही उनके 18 कर्मचारियों को सेवा से बाहर कर दिया है। ज्ञात हो कि लगभग सप्ताह भर पहले कलेक्टर ने इसी कम्पनी को एक लाख रूपए का जुर्माना और उनके दस कर्मचारियों को सेवा मुक्त कर दिया था।जिले के आबकारी अधिकारी नवीन सिंह तोमर ने इस संबंध में बताया कि आबकारी विभाग की टोल फ्री नम्बर 14405 पर मिली षिकायतों के आधार पर जिला कलेक्टर द्वारा यह सख्त कार्रवाई की गई है।सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे 

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होंने बताया कि शिकायतों की जांच के आधार पर जिले की 15 देशी-विदेशी मदिरा दुकानों में ओवर-रेट के 18 प्रकरण बनाए गए थे। इसके लिए जिम्मेदार प्लेसमेन्ट एजेन्सी- ईगल हण्टर सोल्युशन लिमिटेड पर एक लाख 80 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। यही नहीं बल्कि ओवररेट प्रकरण में शामिल सेल्समेनों को सेवा से बाहर कर दिया गया है। सेवा से मुक्त किए गए कर्मचारियों की सूचना राज्य मुख्यालय सहित सभी जिलों को भेजी गई है ताकि उन्हें फिर से देषी-विदेषी मदिरा दुकानों में काम में न लगाया जा सके।

जिले की विदेशी मदिरा दुकान- बलौदाबाजार, हिरमी, सिमगा, रिसदा मोड़, भाटापारा क्रमांक एक और दो, बया, लवन, अर्जुनी तथा देशी मदिरा दुकान भाटापारा-दो, रोहांसी, बलौदाबाजार, अर्जुनी, सिमगा और हिरमी में ये सभी प्रकरण बनाए गए। इन दुकानों में कार्यरत सेल्समेन संतोष कुर्रे, सतीष मंगेश, जैन कुमार, जयप्रकाश पैकरा, विरेन्द्र पटेल, कमलेश यादव,दुलरवा राम पटेल,दिनेश कुमार, गुलाब चंद कोसले,सूरज कुमार, शैलेन्द्र कुमार, नरेन्द्र, शीतल, रूपेश पाटिल, राजू, मनोरंजन कुमार, त्रिलोकी यादव और द्वारिका बंजारे को सेवा से मुक्त किया गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close