हादसे से बाल-बाल बची पेण्ड्रारोड लोकल…गाड़ी गुजरते समय टूट गई पटरी

Shri Mi
1 Min Read

[wds id=”13″]
पेंड्रा(जयंत पाण्डेय)।बिलासपुर पेंड्रा रोड ईएमयू लोकल ट्रेन हादसे से बाल-बाल बच गई ।हादसा उस समय हुआ जब यह लोकल गाड़ी बिलासपुर से पेण्ड्रारोड जा रही थी । सारबहरा स्टेशन के करीब चलती ट्रेन के नीचे से पटरी टूट गई ।उस समय तक ट्रेन की 6 बोगी पार हो चुकी थी। एहसास होते हैं ड्राइवर में ट्रेन रोक दी और बड़ा हादसा टल गया।बाद में देखा गया कि पटरी के दो टुकड़े हो चुके हैं। जिसे सुधारने का काम शुरू हो चुका है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

.

रेलवे सूत्रों ने बताया कि सोमवार को गाड़ी संख्या 68740 बिलासपुर-पेंड्रारोड मेमू लोकल के सारबहरा स्टेशन यार्ड में प्रवेश के दौरान अप लाइन में रेल फ्रैक्चर पाई गई । मेमू लोकल को 5KM/Hrs. की speed restriction के साथ फ्रैक्चर वाली साइट से गंतव्य के लिए रवाना किया गया एवं इस लाइन पर ब्लाक लेकर P-Way स्टाफ के द्वारा मरम्मत कार्य किया जा रहा है । इस मार्ग पर डाउन लाइन से रेल यातायात निर्बाध रूप से जारी है । रेल फ्रैक्चर के कारण बिलासपुर-पेंड्रारोड मेमू को यहां से 1 घंटा 40 मिनट विलंब से रवाना किया गया ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close