कॉंग्रेस ने कहा-प्रभारी मंत्री की बैठक मे सभी जनप्रतिनिधियों को आमंत्रण लोकतान्त्रिक प्रक्रिया का सम्मान

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर-25 जून को मंथन सभागृह परिशर जिलाधीश कार्यालय बिलासपुर में मंत्री गृह एवं लोक निर्माण छ.ग. शसन एवं प्रभारी मंत्री बिलासपुर माननीय ताम्रध्वज साहू की अध्यक्षता में अधिकारियों की समीक्षा बैठक बिलासपुर के विकास कार्यो को लेकर हुई जिसमें लोकतांत्रिक परम्पराओं का परिपालन करते हुए बिलासपुर जिले के सभी विधायकों को आमंत्रित किया गया था। जिसमें भाजपा की ओर से बिल्हा विधायक के रूप में नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक भी शामिल हुए।कॉंग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण राय ने कहा कि धरम कौशिक कोे मुख्यमंत्री भूपेष बघेल और प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू को धन्यवाद देना चाहिए कि बैठको में लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पालन करते हुए भाजपा के जनप्रतिनिधियो को भी शामिल किया गया। जबकि 15 साल की सरकार में भाजपा ने कभी प्रभारी मंत्रियों को नहीं बुंलाया यहा तक कि विकास कार्यो में कांग्रेसी विधायको, जिला पंचायत सदस्यों और जनपद अध्यक्षों को भी नहीं बुलाया जाता था।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

कांगे्रस प्रवक्ता ने यह भी कहा कि कांग्रेस सरकार में और लोकतांत्रिक परम्पराओं में धरमलाल कौषिक को सिवरेज को लेकर बोलने की छूट मिली। 15 साल के भाजपा कार्यकाल में तो वे चाहकर भी नहीं बोल पाते थे। उन्होंने बैठक के दौरान सिवरेज परियोजना केा घुरवा का नाम दिया । इसकी भी उनको बधाई कि मुख्यमंत्री का लोकप्रिय कार्यक्रम नरवा, गुरवा, घुरवा और बारी उनकी जुबान पर है। अभी तो बिलासपुर विकास को लेकर सरकार ने योजना बनाने का काम षुरू किया है।

बहुत जल्द गढबो नवा छत्तीसगढ की तर्ज पर, नवा बिलासपुर इन पाॅच सालोे के कार्यकाल में देखने को मिलेगा। लोकतंत्र में सभी जनप्रतिनिधियों को बराबर अधिकार रहे। विकास में विपक्ष की भी भागीदारी हो इसी भावना के साथ माननीय मंत्री और प्रभारी मंत्री बैठकों में विपक्ष के जनप्रतिनिधियों को भी सम्मान प्रदान कर रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष को मुख्यमंत्री प्रभारी मंत्री को धन्यवाद देना चाहिए।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close