पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन को सहायक शिक्षक फेडरेशन का समर्थन, रहेगी सक्रिय हिस्सेदारी

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।24 फरवरी को पुराने पेंशन बहाली की माँग को लेकर राजधानी रायपुर में विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है जिसमें सभी विभाग के शासकीय कर्मचारी भाग लेंगे इस आंदोलन को छग सहायक शिक्षक फेडरेशन जा पूर्ण समर्थन है जिसे आने वाले दिनों में सक्रियता के साथ आगे बढ़ाया जाएगा।cgwall.com के whatsapp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

छग सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक शिव सारथी, जाकेश साहू,मनीष मिश्रा,सीडी भट्ट,रंजीत बनर्जी,अश्वनी कुर्रे,अजय गुप्ता सुखनन्दन यादव,छोटे लाल साहू हुलेश चन्द्राकर, संकीर्तन नन्द ने संयुक्त बयान जारी करके कहा है कि वर्तमान में जारी अंशदायी पेंशन बाजार आधारित है जो बढ़ते गिरते बाजारू मूल्य पर आधारित होता है।

एक लाख शिक्षा कर्मियों की संवेदनाएं पुलवामा शहीद परिवारों के साथ…. फेडरेशन के आह्वान पर 146 ब्लॉकों में एक साथ दी गई श्रद्धांजलि

जिससे शासकीय कर्मचारियों का कभी भी भला नही हो सकता बल्कि शासकीय कर्मचारियों की सेवानिवृत्त के बाद आर्थिक निर्भरता के लिए पुराना पेंशन ही कारगर और उपयोगी है अतः इसकी बहाली होना जरूरी है वरना आने वाले समय में इसका आंदोलन भयंकर रूप लेगा और इसकी लपटे केंद्र की राजनीति को प्रभावित करने का मद्दा रखता है।

अतः रायपुर के 24 फरवरी के आंदोलन को छग सहायक शिक्षक फेडरेशन के पूर्ण समर्थन है।उक्त विज्ञप्ति फेडरेशन की ओर से प्रांतीय संयोजक और मीडिया सेल प्रभारी शिव सारथी ने जारी किए है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close