
इतने समय दी जाएगी मुख्य अतिथि को सलामी….कलेक्टर और एसपी ने जताया संतोष…कमिश्नर के साथ झा औचक पहुंचे यहां
बिलासपुर—हर बार की तरह इस बार भी स्वतंत्रता दिवस रंगारंग कार्यक्रम के बीच गरिमामय वातावरण में मनाया जाएगा। मुख्य अतिथि को सलामी दी जाएगी। मुख्य अतिथि झण्डे को सलामी देंगे। झण्डा रोहण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का शानदार आयोजन होगा। परेड में एनसीसी,स्काउट एण्ड गाइड के अलावा होमगार्ड की टुकड़ियां और पुलिस के जवान शामिल…