खैरागढ़ उपचुनाव में कांग्रेस की जीत, बीजेपी को बीस हजार से अधिक वोट के अँतर से हराया

Chief Editor
2 Min Read

रायपुर। खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। जिसमें कांग्रेस उम्मीदवार श्रीमती यशोदा वर्मा ने 20,000 से अधिक वोट के अंतर से चुनाव जीत लिया है। इस चुनाव में कांग्रेस को 88223 वोट मिले । जबकि भाजपा ने 68,047 वोट हासिल किए। जिससे कांग्रेसने 20,176 कोर्ट से यह चुनाव जीत लिया। खबर है कि नतीजों के 24 घंटे के अंदर खैरागढ़ जिले का ऐलान करने की तैयारी भी शुरू हो गई है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

राजनांदगांव के बीज विकास निगम परिसर में मतगणना स्थल पर शनिवार की सुबह खैरागढ़ उपचुनाव के वोट गिने गए। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई गिनती के दौरान कांग्रेस उम्मीदवार श्रीमती यशोदा वर्मा ने पहले राउंड से ही बढ़त बना ली थी। बढ़त का यह सिलसिला लगातार सभी राउंड में जारी रहा। हालांकि बीच में तीन राउंड ऐसे भी थे जब बीजेपी को बढ़त की उम्मीद नजर आई थी। लेकिन इसके बाद हर एक राउंड में कांग्रेस को बढ़त मिलती गई और कांग्रेस ने खैरागढ़ का प्रतिष्ठा पूर्व उपचुनाव जीत लिया ।गौर करने की ब़ात यह भी है कि 2018 के बाद छत्तीसगढ़ में यह लगातार चौथा उपचुनवा है, जब सत्ताधारी कांग्रेस ने जीत हासिल की है। पहले बीजापुर , दंतेवाड़ा और मरवाही के उपचुनाव भी कांग्रेस ज़ीत चुकी है। अब चौथे उपचुनाव में भी बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है।

चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद अब खैरागढ़ नया जिला बनाने के लिए सुगबुगाहट शुरू हो गई है। गौरतलब है कि खैरागढ़ उपचुनाव अभियान के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खैरागढ़ को जिला बनाने का एलान किया था। जिसे कांग्रेस का मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा था। विकास के इस मुद्दे को अहम माना जा रहा था। चुनाव नतीजे आने के बाद अब सरकार की ओर से नया जिला बनाए जाने की कवायद भी शुरू हो गई है । खबर है कि रविवार को छुट्टी के बावजूद संबंधित विभाग के लोगों को मंत्रालय में बुलाया गया है। जिससे नए जिले का ऐलान किया जा सके।

close