राहुल रेस्क्यू अपडेट-मौसम बिगड़ने के कारण बिजली बंद,रेस्कयू में अभी भी 4 से 5 घण्टे लगने की संभावना,रैंप जैसा बनाया जा रहा

Shri Mi
2 Min Read

जांजगीर।पिछले करीब 32 घंटे से मासूम राहुल बोरवेल में फंसा है। हर गुजरते वक्त के साथ चुनौतियां बढ़ती जा रही है। हालांकि विपरीत हालात के बीच जिस तरह का हौसला राहुल ने दिखाया है, उसने रेस्क्यू टीम का उत्साह बनाये रखा है। राहुल लगातार रिस्पांस कर रहा है। खाने पीने के समान देने पर उसे खा रहा है। अच्छी बात ये है कि वो लगातार रिस्पांड कर रहा है। इधर रेस्क्यू का काम बिना रूके जारी है।देर रात मिली जानकारी अनुसार गांव में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है। प्रशासन द्वारा सक्रियता के साथ रेस्क्यू किया जा रहा है।लगभग 60 फिट गढ्ढे से ऊपर चढ़ने के लिए मशक्कत के साथ रैंप जैसा बनाया जा रहा है ताकि बोरवेल से बाहर निकालने और बोरवेल तक ड्रिलिंग करने टीम पहुच सके।छत्तीसगढ़ की अहम खबरें अब आपके मोबाइल पर।हमारे न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Join Our WhatsApp Group Join Now

बोरवेल तक सुरंग तैयार करने रिस्क नही लिया जा रहा हैक्योंकि टेक्निकल एक्सपर्ट के मशविरा के पश्चात पाइप को वेल्डिंग करके सुरंग में सपोर्ट के लिए रखा जाएगा। गढ्ढे में ऑक्सीजन सिलेंडर सहित अन्य जरूरी सुविधाएं पहुचाने के साथ ही आगे कोई स्टेप उठाया जाएगा।बड़ी ड्रिलिंग मशीन कैटरपिलर से पत्थरों को तोड़कर बाहर निकाला जा रहा है।रेस्कयू में अभी भी 4 से 5 घण्टे लगने की संभावना है।क्योंकि सुरंग बनाने का काम शुरू नही हो सका है

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close