Raiagrh:10 वर्षो बाद हुई जीवन दीप समिति की बैठक,जिला अस्पताल के स्पेशलिस्ट डॉक्टर अन्य अस्पतालों में भी दे सेवाएं

Shri Mi
3 Min Read

Raiagrh-कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा की अध्यक्षता में विगत 10 वर्षो के बाद आज जीवन दीप समिति की बैठक किरोड़ीमल शासकीय जिला चिकित्सालय में संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री सिन्हा ने जनसामान्य के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जीवन दीप समिति की आय-व्यय एवं समिति के माध्यम से मानव संसाधन भर्ती की जानकारी ली। कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि शासन द्वारा स्वीकृत पदों के विरुद्ध भर्ती नहीं होनी चाहिए, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अबिनाश मिश्रा एवं निगम आयुक्त संबित मिश्रा भी उपस्थित रहे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

बैठक में जीवन दीप समिति द्वारा अस्पताल में नालियों के निर्माण-मरम्मत, मुख्य द्वार से ब्लड बैंक तक रोड निर्माण, ब्लड बैंक हेतु फ्रीज क्रय, जिला चिकित्सालय के अंतर्गत संचालित 100 बिस्तरीय मातृ एवं शिशु अस्पताल के आयुष्मान भारत के खाते का संचालन,जीवन दीप समिति के अंतर्गत कार्यरत मानव संसाधनों के पदानुरूप मानदेय निर्धारित करने संबंधी, मारूति इको एम्बुलेंस की उपलब्धता, जिला चिकित्सालय अंतर्गत एमसीएच में संचालित एसएनसीयू में कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं लिफ्ट परिचालन हेतु मानव संसाधन की नियुक्ति, जिंदल ओपीडी की पोताई, सीसी टीवी कैमरा ब्लड बैंक व अस्पताल भीतर लगवाने संबंधी, जिला चिकित्सालय के विभिन्न विभागों एवं कार्यक्रम हेतु कम्प्यूटर सिस्टम, लैपटाप क्रय, जिला चिकित्सालय के डायलिसिस विभाग के लिए टेक्नीशियन हेतु मानव संसाधन नियुक्ति जैसे विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।

कलेक्टर सिन्हा ने नाली निर्माण, पोताई, मरम्मत, मूलभूत कार्य एवं सफाई वस्तुओं की खरीदी समिति के माध्यम से करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही आवश्यक चिकित्सकीय उपकरणों की खरीदी, फ्रीज, सीसीटीव्ही कैमरा, कम्प्यूटर, जैसे मांगो पर मांग पत्र बना कर शासन को भेजने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिन्हा ने सीएचएचओ से जिला अस्पताल में पदस्थ स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि वे सभी स्पेशलिस्ट डॉक्टर जिले के सीएचसी एवं पीएचसी में भी अपनी सेवाएं प्रदान करें। सीएमएचओ द्वारा जानकारी दी गई कि तैयार शेड्यूल अनुसार विभिन्न अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान की जा रही है। कलेक्टर श्री सिन्हा ने गायनिक ओपीडी के नियमित संचालन के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने गंभीर बीमारियों के जांच एवं चिन्हांकन के निर्देश दिए। उन्होंने मरीजों के आवागमन की सुविधा हेतु मेडिकल कालेज एवं एमसीएच तक बस संचालन के दिशा में कार्य करने निगम आयुक्त को निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने समिति को बेहतर वित्तीय प्रबंधन करने के निर्देश दिए, जिससे अस्पतालों में मरीजों की सुविधाओं का विस्तार किया जा सके।
इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ.मधुलिका सिंह ठाकुर, ईई पीडब्लूडी श्री खाम्बरा, ईई पीएचई श्री परीक्षित चौधरी, सिविल सर्जन डॉ.आर.एन मंडावी, डी.पी.एम. सुश्री रंजना पैकरा एवं विभागीय चिकित्सक उपस्थित रहे।  

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close