अलग-अलग कार्रवाई में 30 लीटर शराब जब्त…. तीन आरोपी गिरफ्तार…रिमाण्ड पर गए जेल

Editor
2 Min Read

बिलासपुर—कोटा पुलिस ने शराब की बिक्री करते आरोपी को पकड़ा है। आरोपी परमेश्वर का  लमकेना का निवासी है। कुल 14 लीटर शराब बरामदगी के बाद आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है। इसी तरह पचपेढ़ी पुलिस ने भी कार्रवाई कर दो आरोपियों को शराब बेचते पकड़ा है। दोनो ही मामलों में अपराध दर्ज किए जाने के बाद तीनों आरोपियों को पुलिस ने न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया है। पचपेढी पुलिस ने भी आरोपियों से करीब 14 लीटर शराब बरामद किया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

 

14 लीटर शराब बरामद

 

अतिरिक्त पुलिस कप्तान अर्चना झा ने बताया कि कोटा पुलिस ने 12 फरवरी की शाम ग्राम लमकेना में धावा बोला। स्थानीय निवासी परमेश्वर कुमार गेंदले के कब्जे से कुल 14 लीटर महुआ शराब जब्त किया है। आरोपी  को गिरफ्तार कर विधिवत‌ गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल करया है।

पचपेढ़ी पुलिस की दो अलग अलग कार्रवाई

 अर्चना झा ने बताया कि पचपेढ़ी पुलिस ने दो अलग अलग कार्रवाई के दौरान कुल 14 लीटर शराब जब्त किया है। कार्रवाई के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम लोहर्सि सबरिया डेरा में जगदीश गोड़  के कब्जे से 7 लीटर से अधिक कच्ची शराब जब्त किया है। इसी तरह ग्राम पचपेड़ी पतईडीह मोड़ से विद्याचरण के कब्जे से 6 लीटर से अधिक मात्रा में  कच्ची महुआ शराब बरामद किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत अपराध दर्ज किया गया। आरोपियों  को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया गया। पकड़े गए आरोपियों का नाम लोहर्सी निवासी जगदीश गोड़ और पतईडीह मोड़ निवासी विद्या चरण पाटले है।

उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी उनि. ओमप्रकाश कुर्रे , सुउनि सहेत्तर कुर्रे आरक्षक दिनेश घृतलहरे , देवेंद्र मरकाम, अरुण लहरे सागर खटकर,छत्रपाल सिंह विशेष योगदान रहा।

close