अपने घर बुलाकर प्रेमिका से बलात्कार….आरोपी गिरफ्तार..खुखरीबाज भी पकड़ाया…पुलिस ने लगाया 20 हजार का जुर्माना

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

बिलासपुर— सिटी कोतवाली और सिविल लाइन पुलिस टीम ने अलग अलग ठिकानों और अपराध पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सिविल लाइन पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर बलात्कार के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा सिटी कोतवाली पुलिस ने खुखरी के साथ एक आरोपी को भी पकड़ा है। दोनो को अलग अलग धाराओं के तहत न्यायालय के सामने पेश करने के बाद जेल दाखिल कराया गया है। इसके अलावा सिविल लाइन और परिवहन विभाग की टीम ने धूमाल पार्टी के खिलाफ 20 हजार रूपयो का जुर्माना ठोंका है।

यहां पकड़ाय आर्म्स एक्ट का आरोपी

सिटी कोतवाली पुलिस के अनुसार मुक्तिधाम रोड दयालबन्द के पास एक आरोपी को खुसरी से लोगों को डराते धमकाते पकड़ा गया। आरोपी का नाम शिवा वर्मा है। नारियल काठी मधुवन दयालबंद निवासी शिवा को आर्म्स एक्ट 25, 27 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।

बलात्कार का आरोपी पकड़ाया

शादी का झांसा देकर शारीरिक रिश्ता बनाने वाले आरोपी को पीड़िता की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बाद में आरोपी ने शादी से इंकार कर दिया। पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आरोपी एन. गिरीश कुमार निवासी इमलीपारा को पकड़ कर विधिवत कार्रवाई कर न्यायालय के हवाले किया है।
सिविल लाइन पुलिस के अनुसार पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि ईमलीपारा निवासी एन. गिरिश कुमार से जान पहचान थी। बातचीत के दौरान गिरिश कुमार ने शादी का वादा किया। उसने अपने घर वालों को भी मिलवाया। 27 जून 2023 को इमलीपारा स्थित अपने घर में मर्जी के खिलाफ शारीरिक संबंध बनाया। घटना के बाद आरोपी ने कहा कि शादी तुम्ही से करूंगा। इसलिए घटना के संबध में किसी से चर्चा नहीं करे। बाद में गिरीश ने शादी से इंकार कर दिया।
पुलिस के अनुसार पीड़िता की तरफ से रिपोर्ट पेश किए जाने के बाद आरोपी के खइलाफ अपराध दर्ज किया। मामले में विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायालय के सामने  पेश किया गया।
20 हजार रूपयों का जुर्माना
सिविल लाइन पुलिस के अनुसार उस्लापुर के पास एक वाहन का स्वरूप बदलकर विभिन्न प्रकार के बॉक्स और  धुमाल स्पीकर लगाकर भारी शोर के बीच वाहन चलाते पकड़ा गया। पुलिस ने वाहन और धूमाल को थाने लगाकार पूछताछ की कार्रवाई को अंजाम दिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल के निर्देश पर मामले की जानकारी को परिवहन विभाग से भी साझा किया गया।
सूचना के बाद परिवहन विभाग की टीम ने वाहन पर 20000 रुपए का जुर्माना लगाया है। साथ ही अन्य धाराओं के तहत शिकायत भी थाने में दर्ज किया गया है।
close