अधिवक्ताओं की वैक्सीनेशन मांग ..लिखा स्वास्थ्य मंत्री को पत्र..13 किलोमीटर दूर जाना संभव नहीं

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर– अधिवक्ताओं ने हाईकोर्ट स्थित डिस्पेंसरी में कोरोना वैक्सीनेशन टीम भेजने की मांग की है। अधिवक्ताओं ने इस आशय का एक पत्र प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को भेजा है। 
 
                  उच्च न्यायालय के अधिवक्ता और कर्मचारियों ने स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर कोरोना वैक्सीनशन टीम को भेजे जाने की मांग की है। कर्मचारी और अधिवक्ताओं ने पत्र में लिखा है कि हाईकोर्ट के डिस्पेन्सरी में यदि कोरोना टीम वैक्सीनेशन करती है। तो इसाक फायदा सभी मिलना निश्चित है।
 
           प्रैक्टिसिंग बार एसोसिएशन अध्यक्ष संदीप दुबे ने बताया कि अधिवक्ताओं, कर्मचारियों का रोज पूरे प्रदेश और देश के पक्षकारों से आमना सामना होता है। हाईकोर्ट से बिलासपुर की दूरी 13 किलोमीटर है। ऐसी सूरत में कार्यदिवस के दौरान जिला अस्पताल पहुंचकर वैक्सीनेशन संभव नही है। 
 
               संदीप ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने एक दिन पहले ही  केंद्र को निर्दश दिया है ,कि वकीलो को शीघ्रता से वैक्सीन लगायी जाए। मामले में महाधिवक्ता सतीश वर्मा ने पहल कर शासन की पत्र लिखा ह। इसके  बाद भी मामले को लेकर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है।
 
             सीएमओ का कहना है कि हाई कोर्ट में 2 बिस्तर अस्पताल है। ऐसी सूरत में वैक्सीनेशन संभव नही है । संदीप ने बताया कि पत्र स्वास्थ मंत्री को मेल और पत्र के माध्यम से दिया गया है। हाईकोर्ट में अस्थायी बिस्तर लगाकर शीघ्र वैक्सीनेशन की कार्यवाही की जाए।
close