कोरोना के ओमिक्रोन को लेकर AIIMS के डॉक्टर का दावा

Shri Mi
2 Min Read

Omicron in India: दुनियाभर में कोरोना वायरस का प्रकोप देखने के बाद अब इसके नए वेरिएंट ओमिक्रोन को तेजी से फैलते देखा जा रहा है. कोरोना की दूसरी लहर के दौरान डेल्टा वेरिएंट ने बड़ी संख्या में नुकसान पहुंचाया था. वहीं अब दुनिया के 91 देशों में नया वेरिएंट ओमिक्रोन तेजी से फैल रहा है. इस बीच एम्स में कम्यूनिटी मेडिसिन के प्रोफेसर डॉ पुनीत मिश्रा का कहना है कि ओमिक्रोन वेरिएंट कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट जितना खतरनाक नहीं है.एक ओर जहां देश में बढ़ रहे ओमिक्रोन मामलों को देख हर कोई डरा हुआ है. वहीं डॉ पुनीत मिश्रा का दावा है कि ओमिक्रोन वेरिएंट, डेल्टा वेरिएंट जितना खतरनाक नहीं होने वाला है. उनका कहना है कि ‘डेल्टा की तुलना में भले ही ओमिक्रोन की संक्रमित करने प्रवृत्ति काफी तेजी है, लेकिन यह डेल्टा जितना गंभीर नहीं होने वाला है. मुझे दूसरी लहर जैसा कुछ भी नहीं दिखता है, लेकिन ओमिक्रोन के कारण बड़ी संख्या में मामले सामने आ सकते हैं.’

Join Our WhatsApp Group Join Now

फिलहाल देश में ओमिक्रोन संक्रमण को लेकर केंद्र सरकार के साथ ही राज्य सरकार भी अलर्ट मोड पर है. वहीं कई जानकारों का अंदेशा है कि कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के तेजी से फैलने के कारण कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के आने का आसार है. वहीं कई वैज्ञानिकों का मानना है कि भले ही ओमिक्रोन के संक्रमित हो रहे मरीजों में दिख रहे लक्षण ज्यादा प्रभावी नहीं हैं, लेकिन यह तेजी से लोगों को अपना शिकार बना रहा है.

बता दें कि ओमिक्रोन संक्रमण के खतरे की आशंका को देखते हुए दिल्ली के रामलीला मैदान में हाई टेक 500 बेड्स से लैस कोविड अस्पताल (Covid Hospital) बनाया गया है. कोविड-19 के बढ़ते मरीजों को देखते हुए रामलीला मैदान को पूरी तरह से एक अस्पताल के रूप में तब्दील कर दिया है. यहां डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की एक खास टीम तैयार की गई है. ये टीम 24 घंटे अस्पताल में मौजूद रहेगी.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close