अलग अलग ठिकानों में आबकारी की ताबड़तोड़ कार्रवाई.12 कोचियों पर गिरी गाज.भारी मात्रा में शराब बरामद…15 सौ किलो अधिक लहान जब्त

Editor
3 Min Read
बिलासपुर—- आबकारी विभाग की टीम ने शराब बनाने और बिक्री करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई किया है। कोचियों के ठिकानों और ढाबों में  दबिश देते हुए आबकारी टीम ने बिल्हा,सीपत, तखतपुर, बिलासपुर उत्तर, पूर्व, पश्चिम शहर से 36 लीटर महुआ शराब,1520 किलोग्राम महुआ लहान समेत 9 लीटर देशी मदिरा बरामद किया है। कार्रवाई के दौरान कुल 12  आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है।
 
               आबकारी उपायुक्त नीतू नोतानी ठाकुर ने बताया कि कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर के निर्देश और मुखबीर की सूचना पर कोचियों के खिलाफ लगातार छापामार कार्रवाई की जी रही है। ईस क्रम में आबकारी की टीम ने शनिवार को गश्त के अलग अलग बृत और ठिकानों पर धावा बोलकर भारी मात्रा में शराब और लहान को जब्त किया है।
 
                       नीतू नोतानी ने बताया कि रविकुमार निवासी बिल्हा स्थित ठिकाने से रेड कार्रवाई में 6 लीटर शराब बरामद हुआ है। बिल्हा के घोघरा से शशिकुमार के पास से करीब 6 लीटर देशी शराब जब्त किया गया है। 
 
          आपकारी टीम ने ग्राम खाडॉ सीपत से 9 लीटर शऱाब और 1400 किलोग्राम महुआ लाहान को कब्जे में लिया है। तीनों ठिकानों से पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट 34(2) का अपराध दर्ज किया गया है।
 
                  इसी तरह आबकरी विभा्ग ने मोहरा से रूपेश भोई से  4 लीटर, हरिश्चंद्र से करीब 5 लीटर, मड़ई खम्हरिया निवासी आशा बाई से 4 लीटर, सम्मत बाई से 3.5लीटर महुआ शराब बरामद किया है।
 
               चकरभाठा थाना क्षेत्र में आबकारी टीम ने दबिश देकर भाटापारा बस्ती से राजकुमार से 3 लीटर,बजरंग राजपूत से 3.5लीटर महुआ शराब पकड़ा है। विजय कौशिक खम्हरिया वृत्त पश्चिम से 16 पाव के साथ ही प्रदीप कुमार साँवले से12 पाव देशी मदिरा बरामद किया गया है।
 
         सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज हुआ है। पूरी कार्रवाई क दौरान कुल 12 कोचियों को धर दबोचा गया है। पकड़े गए आरोपियों में 3 के खिलाफ गैर जमानती आबकारी अधिनियम की धारा 34(2)59(क) में अपराध पंजीबद्ध हुआ है। तीनों को जेल दाखिल कराया गया है।
 
        नीतू नोतानी ठाकुर ने बताया कि सात लोगों के खिलाफ 34(1)(क) का अपराध दर्ज हुआ है। दो मा्मलों में 34(1)(क) (ख) का मामला कायम हुआ है।
 
                 पूरी कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी रविन्द्र पांडेय कल्पना राठौर , आशीष सिंह एवं आबकारी उप निरीक्षक धीरज कन्नौजिया,मुकेश पाण्डेय ,रमेश दुबे के साथ हमराह आरक्षक मूलचंद कौशिक,राजेश पाण्डेय , राजीव जायसवाल ,संजय गुप्ता ,राजेश्वर सिंह, शुभम रजक ,रामस्नेही यादव,घनस्याम राठौर,कमलेश दुबे तथा उपेन्द्र सिंह तथा  चालक जितेंद्र शर्मा,जलेश्वर की विशेष भूमिका रही।
close