उड़ान 5.0 योजना से Bilaspur को बाहर किये जाने का मामला,हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा से करेगी मुलाकात का समय मांगेगी

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर- हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति ने आगामी 30 जून को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP  नड्डा से मुलाकात करने का फैसला किया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

समिति ने बताया कि वे जे.पी. नड्डा के समक्ष भाजपा की केन्द्र सरकार द्वारा बिलासा बाई केंवट एयरपोर्ट Bilaspur को उड़ान 5.0 योजना से बाहर करने का मामला उठायेगी और उनसे अनुरोध करेंगी कि बिलासपुर एयरपोर्ट को पुनः उड़ान योजना में शामिल कराने के लिए वे केन्द्र सरकार के सामने बिलासपुर का पक्ष रखें। इस संदर्भ में मुलाकात का समय लेने के लिए स्थानीय सांसद और प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव से समिति संपर्क करेगी।

गौरतलब है कि उड़ान योजना में शामिल हवाई अड्डो को अधिसूचित हवाई मार्ग पर उड़ान के लिए प्रति टिकट 2000 से 5000 रू तक सब्सिडी केन्द्र सरकार देती है।

यदि बिलासपुर एयरपोर्ट इस योजना में शामिल हो और बिलासपुर से हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई, दिल्ली, आदि मार्ग योजना में अधिसूचित कर दिये जाये तो एयरलाईन कंपनी को विमान क्षमता की आधी सीटो पर यह सब्सिडी दी जाती है। इससे विमान कंपनी को यात्री कम होने पर भी घाटा नहीं होता ओर नागरिकों को सस्ते में हवाई सुविधा उपलब्ध होती है।

समिति ने बताया कि उड़ीसा राज्य का झारसुगड़ा हवाई अड्डा इसका उदाहरण है, जंहा उड़ान योजना के तहत दिल्ली और बैंगलोर जैसे महानगरों तक सिधी प्रारंभ हुई है। इसी तरह दरभंगा बिहार का हवाई अड्डा भी योजना का लाभ उठा रहा रहा है। समिति ने कहा कि बिलासपुर हवाई अड्डे को विकसित किये जाने के लिए इस योजना से लाभ मिलना आवश्यक है।

हवाई सविधा जनसंघर्ष समिति का महाधरना आज भी जारी रहा। आज के महाधरने में आगमन के क्रम से चंद्रप्रकाश बाजपेयी, रामशरण यादव, अनिल गुलहरे, दीपक कश्यप, डाॅ. उषा किरण बाजपेयी, ब्रदी यादव, संतोष पीपलवा, आनंद वर्मा, शैलेन्द्र यादव, राजवेन्द्र सिंह, केशव गोरख, मनोज श्रीवास, रामशरण यादव, नरेश यादव, अमर बजाज, समीर अहमद, चन्द्रप्रकाश जायसवाल, परसराम कैर्वत, बद्री प्रसाद कैवर्त, महेश दुबे, अकिल अली, सुदीप श्रीवास्तव शामिल थे।

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close