बुलेट शो रूम का डेटा चोर गिरफ्तार.. आरोपी से जरूरी फाइल बरामद ..सरकन्डा में पकड़ाया मोबाइल चोर

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

बिलासपुर—- पुलिस ने बुलेट शो रूम से फाइल और डेटा चोरी के आरोप में युवक को गणेशनगर सिरगिट्टी से धर दबोचा है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने जुर्म कबूल भी कर लिया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                 तारबाहर पुलिस जानकारी के अनुसार श्रीकात वर्मा मार्ग स्थित रायपुर इन्फिल्ड बुलेट संचालक की शिकायत पर कम्प्यूटर से जरूरी डेटा और दस्तावेज चोरी के आरोपी को पकड़ा गया है।

           28 अक्टूबर को प्रार्थी ने अपनी शिकायत में बताया कि शो रूम का मैनेजर बिपरजीत सिन्हा घटना के दिन से फरार है। शिकायत कर्ता ने बताया कि शो रूम का मैनेजर बिपरजीत सिन्हा की लगातार शिकायत मिल रही थी। उसका ग्राहकों के साथ व्यवहार भी ठीक नही था। 25 अक्टूबर को उसे काम से निकाल दिया गया था। 

                 शिकायतकर्ता ने पुलिस को जानकारी दी आरोपी बिपरजीत हमेशा की तरह 28 अक्टूबर को नियमित दिनों की तरह करीब आधा घन्टे पहले शो रूम आया। जबकि बिवपरजीत  अन्य दिनों साढ़े दस बजे शो रूम आता था। लेकिन घटना के दिन वह पौने नौ बजे शो रूम आया। एजेन्सी खुलने के बाद सभी कर्मचारी काम कर थे। इसी दौरान उसने पेनड्राइव में कम्प्यूटर से सारा रिकार्ड पार कर दिया। उसने इस दौरान एक फाइल भी चोरी कर अपने बैग में डाला है। इसके बाद वह दुकान नहीं आया है।

                    पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल शुरू की। सायबर सेल से जानकारी मिली कि आरोपी का मोबाइल लोकेशन सिरगिट्टी गणेशनगर के आस पास है। पुलिस ने घेराबन्दी कर आरोपी को गणेशनगर से हिरासत में लिया। थाना लाकर आरोपी से पूछताछ हुई। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आईपीसी की धारा 306 और आईटी एक्ट की धारा 66 और 72 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। साथ ही आरोपी से चोरी का डेटा और फाइल को जब्त किया गया है। 

 मोबाइल चोर पकड़ाया

           तारबाहर थाना पहुंचकर गणेश मंदिर रोड कंस्ट्रक्शन कालोनी निवासी ने बताया कि उसकी महंगी मोबाइल किसी ने घर के बरामदे से  पार किया है। घटना14 अक्टूबर की रात्रि करीब 12 बजे के आसपास की है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अपराध दर्ज कर आरोपी की पतासाजी शुरू की। सायबर सेल से जानकारी मिली कि मोबाइल का लोकेशन हरश्रृंगार कालोनी सरकन्डा है। पुलिस ने घेराबन्दी कर आरोपी को धर दबोचा। आरोपी के पास से चोरी की मोबाइल को जब्त किया गया। पूछताछ के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया है।

close