Assembly Election 2023- मतदान दलों के प्रशिक्षण के चौथे दिन पीठासीन व प्रथम मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण सम्पन्न

Shri Mi
1 Min Read

Assembly Election 2023/सीकर। विधानसभा आमचुनाव 2023 के लिए गुरुवार को राजकीय विज्ञान महाविद्यालय सीकर में पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

Assembly Election 2023/इस दौरान प्रशिक्षणर्थियों को टीम भावना से कार्य करते हुए जिले में शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित और निष्पक्ष निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए प्रेरित करते हुए चुनाव आयोग द्वारा जारी नवीन प्रपत्रों एवं निर्देशों की संपूर्ण जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में मतदान दलों को मतदान केंद्रों पर बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया गया।

प्रशिक्षण के दौरान सभी मतदान कर्मियों को ईवीएम व विविपेट मशीनों का भी प्रायौगिक तौर पर प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों के कर्तव्यों, ईवीएम का संचालन एवं मतदान के दौरान आने वाली विभिन्न प्रकार की समस्याओं के संबंध में विस्तार से बताया गया। 

  मतदान दलों के प्रशिक्षण में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी धोद कुनाल राहड,यूआईटी सचिव मिथलेश कुमार ने निरीक्षण कर मतदान दलों के कार्मिकों एवं पीठा​सीन अधिकारियों को निर्वाचन के दौरान अपने कर्तव्यों का भलीभांति निर्वहन करने के निर्देश दिेये। Assembly Election 2023
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close