Atiq Ahmed Murder Case: लड़की को थप्पड़ मारने में जेल जा चुका है लवलेश, पिता बोले…..

Shri Mi
5 Min Read

Atiq Ahmed Murder Case:अतीक और अशरफ के तीन हत्यारों में शामिल एक हत्यारा (लवलेश) के पिता का बयान सामने आया है। लवलेश के पिता ने रविवार को कहा, ‘मेरा लवलेश से कोई लेनादेना नहीं है। वो नशा करता है। इससे पहले भी लड़की को थप्पड़ मारने में जेल जा चुका है। उन्होंने बताया कि लवलेश 5-6 दिन पहले बांदा आया था। बता दें, अतीक-अशरफ के तीनों हत्यारे अलग-अलग मामलों में पहले जेल जा चुके हैं। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि आरोपी कब और कैसे प्रयागराज आए थे। उनका स्थानीय मददगार कौन-कौन है। बताया गया है कि लवलेश तिवारी बांदा, सनी पुराने हमीरपुर और अरुण मौर्या कासगंज का रहने वाला है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

Atiq Ahmed Murder Case:लवलेश के पिता यग्या तिवारी ने बताया, ‘टीवी पर देखने के बाद इस घटना के बारे में मुझे मालूम हुआ। उन्होंने कहा कि मेरी लवलेश से कभी बातचीत नहीं होती थी। उसने एक लड़की को थप्पड़ मार दिया था। उसमें वो जेल भी गया था। यह घटना लगभग साल-डेढ़ साल पहले की है। वो नशा करता है,नशेड़ी आदमी है। लवलेश चार भाई हैं, जिसमें लवलेश तीसरे नंबर का है।

Atiq Ahmed Murder Case: अतीक अशरफ की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। प्रदेश के सभी ज़िलों में सीआरपीसी की धारा-144 लागू की गई है। प्रयागराज ज़िलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर का काफिला उस इलाके में गश्त कर रहा है, जहां कल अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ को गोली मारी गई थी। पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने बताया, ‘प्राथमिक जानकारी के अनुसार तीन लोग मीडियाकर्मी बनकर आए, उन्होंने हमला किया। तीन लोगों को पकड़ा गया है, जिनसे पूछताछ जारी है। उनके पास से कुछ असलहा बरामद हुआ है। अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मौत के अलावा एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगी है। एक पत्रकार को भी चोट आई है।

योगी ने दिया- न्यायिक आयोग का गठन करने का निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को फील्ड में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी ना आए इसका ध्यान रखने को भी कहा गया है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में शांति व्यवस्था बनी रहनी चाहिए। मुख्यमंत्री योगी ने जनता से अपील की है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज की घटना का संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री ने तुरंत उच्च स्तरीय बैठक बुलाई और पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए। मुख्यमंत्री ने मामले में तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग (न्यायिक जांच आयोग) के गठन के भी निर्देश दिए।

अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा, ‘जब जुल्म की इंतहा होती है तो कुछ फैसले आसमान से होते हैं… सरकार ने इस बात की हर तरह से कोशिश की कि कानून व्यवस्था को बनाए रखे। योगी सरकार ने अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस का नारा दिया था, सरकार उसपर कायम हैं।’

ये एक बड़ी साजिश है, जांच होनी चाहिए: राशिद अल्वी

अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा, ‘इससे पता चलता है कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था कैसी है। उ.प्र. के मुख्यमंत्री बार-बार कहते हैं कि उ.प्र. में कानून व्यवस्था उत्तम है… ये एक बड़ी साजिश है, जांच होनी चाहिए। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए।

मुख्यमंत्री इस्तीफा दें: ओवैसी

AIMIM प्रमुख ओवैसी ने इस दोहरे हत्याकांड की कड़ी आलोचना की है। ओवैसी ने कहा, ‘हम देश के प्रधानमंत्री से पूछना चाहेंगे कि आप कुछ बोलेंगे या नहीं? प्रधानमंत्री भाषण में बोलते हैं कि ‘मेरी सुपारी ली गई है’ अब बताइए की जहां से आप सांसद हैं उस प्रदेश में क्या हो रहा है। भारत का हर नागरिक कल की घटना के बाद गैर-महफूज और कमज़ोर समझ रहा है। ओवैसी ने कहा कि हम मांग करते है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री इस्तीफा दें, सुप्रीम कोर्ट इसमें एक जांच दल मनाए और इस मामले का स्वता: संज्ञान ले वरना यह चलता रहेगा। संविधान के मुताबिक उन सब पुलिस वालों को उनकी सर्विस से निकालना चाहिए।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close