Bilaspur-निगम के फ़ूड सप्लाई सेंटर को पहले दिन दानदाताओं ने दिए 1 लाख 94 हजार 500 रुपए

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।निगम प्रशासन ने लॉक डाउन के कारण रोजी मजदूरी व असहाय लोगों को भोजन सामग्री उपलब्ध कराने विकास भवन में फ़ूड सप्लाई सेंटर की स्थापना की है। फ़ूड सप्लाई सेंटर संचालित होने के पहले दिन शहर के 7 दानदाताओं ने 1 लाख 94 हजार 500 रुपए का दान दिया।
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने किए गए लॉक डाउन के कारण दिहाड़ी मजदूर एवं रोज कमाने रोज खाने वाले मजदूरों के सामने मजदूरी नहीं मिलने पर भोजन सामग्री जुटा पाने जैसी समस्या खड़ी हो गई है। इसे देखते हुए निगम प्रशासन ने विकास भवन में फ़ूड सप्लाई सेंटर की स्थापना की है।सीजीवाडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

निगम प्रशासन ने फ़ूड सप्लाई सेंटर के लिए दान देने की अपील शहरवासियों से की थी, जिसके तहत पहले दिन 7 दानदाताओं ने 1 लाख 94 हजार 500 रुपए का का दान दिया। फ़ूड सप्लाई सेंटर की संचालन के पहले दिन निगम कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय की धर्मपत्नी आदिती पाण्डेय ने सबसे ज्यादा 51 हजार रुपए सहयोग दिया।

इसी तरह वेटनरी डॉक्टर पीयूष दुबे ने 19 हजार, पास्टर निखिल पाल कुदुदंड ने 40 हजार रुपए, उच्च न्यायालय अधिवक्ता सौरभ डांग ने 8500 रुपए, श्रीबूक डिपो के संचालक पीयूष गुप्ता ने 19 हजार रुपए, होटल आनंदा के संचालक हरबंस आजमानी ने 38 हजार रुपए, विद्या नगर के व्यवसायी आनंद खेमका ने 19 हजार रुपए गरीबों के लिए राशन जुटाने दान दिए। इस तरह 1 लाख 94 हजार 500 रुपए से भोजन सामग्री नहीं जुटा पाने वाले असहाय, गरीबों के लिए 514 पैकेट सामग्री तैयार किया गया।

फ़ूड सप्लाई सेंटर संचालन के पहले दिन तालापारा, मगरपारा, सरकंडा मुरुम खदान, सरकंडा जबड़ापारा, सागरदीप कालोनी, सिरगिट्टी एवं तिफरा के 179 लोगों ने काल किया, जिन्हें निगम के वलिंटयर्स द्वारा भोजन सामग्री उपलब्ध कराया गया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close