डस्टबिन वितरण मे देरी पर महापौर ने कर्मियों को लगाई फटकार

KISHOR RAI..बिलासपुर।सोमवार को महापौर किशोर रॉय ने ठोस अपशिष्ट योजना के अंतर्गत डस्टबिन वितरण के संबंध मे वार्ड वार समीक्षा बैठक ली।महापौर ने डस्टबिन वितरण की धीमी गति पर वार्ड मे नियुक्त कर्मचारियों को फटकार लगते हुए हर वार्ड के लिए एक समय सीमा निर्धारित की और समय सीमा मे डस्टबिन वितरण के निर्देश संबन्धित अधिकारियों कर्मचारियों को दिये।नगर निगम के दृष्टि सभा कक्ष मे हुई इस बैठक मे निगम सीमा के अंतर्गत चल रहे विकास कामो की वार्ड वार समीक्षा की गई और कार्यपालन अभियंता को समय सीमा मे पूरा करने निर्देश भी दिये।इसके अलावा रोजाना हो रहे कामो के प्रगति की जानकारी निगम सचिवालय मे भेजने के निर्देश महापौर ने दिये।

Join WhatsApp Group Join Now

                                           इस बैठक मे अपर आयुक्त बीएल सुरक्शित,अधीक्षण अभियंता गेंद सिंह ताम्रकार,कार्यपालन अभियंता पीके पंचायती,अरुण शर्मा,राजकुमार मिश्रा,आरके चौबे,उपायुक्त जागृति साहू,राजस्व अधिकारी पुर्णिमा श्रीवास्तव,राजस्व निरीक्षण/सहायक राजस्व निरीक्षक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close