Board Exams 2021: बोर्ड ने 10वीं- 12वीं की डेटशीट की जारी,देखें परीक्षाओं का शेड्यूल

Shri Mi
2 Min Read

नई दिल्ली-West Bengal Board Exams 2021: पश्चिम बंगाल स्कूल शिक्षा विभाग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.wbsed.gov.in पर कक्षा 10वीं और 12वीं की फाइनल परीक्षा 2021 की डेटशीट जारी कर दी है. कक्षा 10वीं के छात्रों की अंतिम परीक्षा 1 जून से 10 जून 2021 तक होंगी. वहीं, कक्षा 12वीं के लिए अंतिम परीक्षा 15 जून से 2 जुलाई 2021 तक आयोजित की जाएंगी. कक्षा 10वीं के लिए प्रत्येक दिन सुबह 11:45 से दोपहर 3 बजे तक एक पेपर होगा और कक्षा 12वीं के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक पेपर आयोजित किया जाएगा. वैकल्पिक परीक्षा, शारीरिक शिक्षा और सोशल वर्क सत्र के लिए शेड्यूल बाद में घोषित किया जाएगा. सभी परीक्षाओं का पाठ्यक्रम भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल शिक्षा विभाग ने छात्रों के लिए प्रैक्टिस पेपर्स और मॉक टेस्ट भी अपलोड किए हैं.

Join Our WhatsApp Group Join Now

 Class 12 datesheet

 Class 10 datesheet

West Bengal 10 and 12 datesheet: ऐसे डाउनलोड करें डेटशीट
– सबसे पहले पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन या पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

– इसके बाद रिवाइज्ड रूटीन के ऑप्शन पर क्लिक करें.

– डेटशीट ऑनलाइन मोड में दिखाई देगी. छात्र भविष्य में उपयोग के लिए डेटशीट डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं. छात्रों को अपने परीक्षा फॉर्म ऑफलाइन मोड में भरने होंगे. उन्हें आवेदन पत्र के साथ अपना पहचान प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और एप्लिकेशन फॉर्म के साथ सभी प्रुफ सेल्फ अटेस्ट करने होंगे. कक्षा 12वीं के छात्रों को कक्षा 10वीं की मार्कशीट भी अटेच करनी होगी. पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ने कुछ समय पहले घोषणा की थी कि कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए परीक्षा सभी COVID-19 सावधानियों को ध्यान में रखते हुए जून में ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close