Tehsildar Suspend- शराब पीकर कार्यक्रम में पहुंचे तहसीलदार को सीईओ ने किया सस्पेंड, वीडियो आया था सामने

Shri Mi
2 Min Read

Tehsildar Suspend/नोएडा। प्राधिकरण की तरफ से आयोजित ‘नोएडा आपके द्वार’ कार्यक्रम में शराब पीकर पहुंचे तहसीलदार पर बड़ा एक्शन लिया गया है। प्राधिकरण सीईओ लोकेश एम ने तहसीलदार पर एक्शन लेते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

सीईओ ने कहा कि भीम कुमार के कृत्य से प्राधिकरण की छवि जन मानस में धूमिल हुई। भीम कुमार के उक्त आचरण उत्तर प्रदेश राजकीय सेवा आचरण नियमावली 1956 के अंतर्गत विहित प्राविधान व नोएडा सेवा नियमावली 1981 के विहित प्राविधान के विरूद्ध है।Tehsildar Suspend

दरअसल, ग्रामीणों ने बताया कि समस्याओं का समाधान के लिए प्राधिकरण की ओर से ‘नोएडा आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन होना था। इसको लेकर अधिकारियों ने तैयारियां की। कार्यक्रम में प्राधिकरण के एसीईओ और तमाम अफसर जाते, लेकिन उससे पहले तहसीलदार भीम सिंह पहुंच गए। तहसीलदार शराब के नशे में धुत था।

ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा कि ऐसे हमारी समस्याओं का समाधान नहीं किया जा सकता। 21 सितंबर को प्राधिकरण की पूरी तरह से तालाबंदी की जाएगी। इसके लिए गांव-गांव जाकर जनसंपर्क किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि जब ग्रामीणों ने तहसीलदार की गाड़ी चेक की तो उसमें भी बोतल मिली। इसके बाद ग्रामीणों ने तहसीलदार को पकड़ लिया। मामले की जानकारी नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को मिली। इसके बाद एसीईओ ने कार्यक्रम में आना कैंसिल कर दिया। इस मामले के बाद ग्रामीणों में काफी रोष है।

नोएडा प्राधिकरण सप्ताह में एक दिन ‘नोएडा आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन करता है। जिसमें समस्या सुनी जाती है और समाधान किया जाता है।Tehsildar Suspend

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close