सहायक शिक्षक व दैनिक वेतन भोगी कर्मी हड़ताल में भाग लेगें,रोकाछेका जानवरों के लिए नहीं, हड़ताली कर्मियों के लिए लागू कर रही सरकार-झा

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन द्वारा वेतन विसंगति दूर करने तथा दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों द्वारा नियमितिकरण की मांग की ओर शासन का ध्यान आकृष्ट करने हेतु प्रांतव्यापी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन व विधानसभा धेराव किया गया। आंदोलनकारियों की सभा को फेडरेशन के सयोजक कमल वर्मा, प्रमुख प्रवक्ता विजय कुमार झा, महासचिव राजेश चटर्जी ने संबोधित करते हुए, उनकी जायज मांगों को तत्काल पूरा करने व कमेटियों के भंवरजॉल में न फसाने के संकल्प को दोहराया है।
प्रदेश के सहायक शिक्षक फेडरेशन के आव्हान पर प्रांताध्यक्ष मनीष मिश्रा, एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संध के प्रांताध्यक्ष दिनेश शर्मा के नेतृत्व में धरना उपरांत मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौपा गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

दोनों संगठनों ने प्रदेश के कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आव्हान पर 25 जुलाई से 29 जुलाई तक सामूहिक अवकाश आंदोलन में भाग लेकर कर्मचारियों के खंदक की लड़ाई को सफल बनाने के लिए एकजुटता का परिचय देते हुए आंदोलन के इस महासंग्राम में शामिल होने की धोषणा की। आंदोलनकारियों को विधानसभा धेराव के लिए कूच करने पर रास्ते में ही सप्रे स्कूल के पास पुलिस प्रशासन द्वारा रोक दिया गया। जहां जिला प्रशासन के प्रतिनिधि ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन स्वीकार किया। फेडरेशन के प्रवक्ता श्री झा ने कहा कि राज्य सरकार के अधिकारी गांवों में व रायपुर नगर में जानवरों के लिए रोकाछेका लागू नहीं कर रहे है किंतु हड़ताली कर्मचारियों को रायपुर पहुंचने में पुलिस व जिला प्रशासन रोकाछेका कर मौलिक पुलिस कर्मी व श्रमिक धायल हो गए। विधानसभा में भी हड़ताली सहायक शिक्षकों व दैनिक वेतन भोगी कर्मियों की मांगों पर सदन में गहमागहमी होने की सूचना मिली है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close