CG Mahadev Satta App- ED ने भिलाई से कांस्टेबल को किया गिरफ्तार

Shri Mi
2 Min Read

CG Mahadev Satta App/ दुर्ग। महादेव ऑनलाइन सट्टा मामले में ईडी ने कांस्टेबल भीम यादव को गिरफ्तार किया है। भीम यादव पर दुबई में हुई सटोरियों की सक्सेस पार्टी में शामिल होना और सटोरियों का साथ देने का आरोप है। ईडी ने आरक्षक भीम यादव को रायपुर कोर्ट में पेश कर 7 दिनों की रिमांड मांगी है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कांस्टेबल भीम यादव भिलाई के ही एक थाने में पदस्थ है। बताया जा रहा है कि भीम यादव महादेव सट्टा ऐप के किंग सौरभ चंद्राकर का दोस्त है और उसी के साथ मिलकर इस ऐप से जुड़ा हुआ था।

जानकारी ये भी मिली है कि दुबई में हुई सटोरियों की सक्सेस पार्टी में भीम यादव शामिल हुआ था। इस पार्टी में बड़े बड़े सटोरी शामिल हुए थे। फिलहाल भीम यादव ED की गिरफ्त में है और उससे पूछताछ जारी है।

वहीँ बता दें कि पिछले दिनों ईडी को ऑनलाइन गेम से जुड़े कुछ लोगों की सूचना मिली थी। इस सूचना पर ईडी की टीम 2 नवम्बर गुरुवार को भिलाई के हाउसिंग बोर्ड औद्योगिक क्षेत्र के ब्लाक नंबर-15 क्वाटर नंबर-17 में पहुंची थी। ईडी की कार्रवाई में ड्राइवर असीम उर्फ बप्पा दास के घर के दीवान, अलमारी से 500-2000 के नोट बड़ी संख्या में मिले थे। ED ने नोट गिनने के लिए बैंक से मशीन मंगवाई थी।CG Mahadev Satta App

इसके पहले ED ने असीम को रायपुर के एक होटल से गिरफ्तार किया था। आरोपी से मिले इनपुट के बाद ईडी की टीम असीम के घर भिलाई पहुंची थी। घर से बड़ी मात्रा में रकमजब्त की गई थी। फिलहाल इस मामले में भी जांच जारी है और बताया जा रहा है।

बता दें कि भिलाई के ड्राइवर असीम उर्फ बप्पा को आज ईडी ने न्यायालय में पेश किया न्यायालय ने उन्हें 10 दिन के रिमांड पर ED को सौंप दिया है।CG Mahadev Satta App

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close