सिलगेर दौरे से पहले कांग्रेस विधायक का पुलिस पर बेहद गंभीर आरोप..घर से उठाकर ग्रामीणों को नक्सली घोषित कर रही है पुलिस

Shri Mi
2 Min Read

नारायणपुर-नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप का आरोप है कि पुलिस ग्रामीणों को जबरदस्ती पकड़कर नक्सली बता रही है। कल सिलगेर मामले की जांच करने जाने से पहले प्रेस कांफ्रेंस में चंदन कश्यप ने कहा- “सिलगेर में जो घटना हुई वो घटना नहीं घटनी चाहिये थी, घटना के बाद कई लोग जा रहे हैं, हमलोगों को भी मुख्यमंत्री ने जाकर मामले की जांच करने को कहा है, हमलोग कल मौके पर जायेंगे और एक बात हमारे नारायणपुर के ओरछा और नारायणपुर ब्लाक में पुलिस कई लोगों को घरों से ले जाकर नक्सली घोषित कर रही है। हम तो डीआई को भी बोले थे कि नक्सलियों की सूची दीजिये, लेकिन आज तक सूची भी नहीं दिया गया”।

Join Our WhatsApp Group Join Now

गौरतलब है कि CM भूपेश बघेल ने पुलिस कैंप को लेकर बीजापुर के सिलगेर में चल रहे पुलिस और ग्रामीणों के बीच तनाव को खत्म करने के लिए एक कमेटी बनायी है। इस कमेटी में बस्तर सांसद दीपक बैच चेयरमैन हैं, जबकि बस्तर के आठ विधायक को उसमें शामिल किया गया है। 9 सदस्यीय कमेटी में चंदन कश्यप भी शामिल हैं।दौरे के पहले ही जिस तरह से चंदन कश्यप का बयान सामने आया है, उससे साफ है कि नक्सलियों के मुद्दे पर एक बार फिर सियासी फसाद बढ़ेगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close