जल भराव से निपटने निगम का प्रयास जारी.. महापौर,सभापति,कमिश्नर समेत पूरा अमला मैदान में जुटा

Shri Mi
3 Min Read

बिलासपुर-कल से शहर समेत पूरे संभाग में तेज बारिश हो रही है,जिससे शहर के निचले इलाकों में पानी भरने की संभावना बनी हुई है। कल हुए बारिश से शहर के कुछ जगहों पर जल भराव हुआ था,जिसके निकासी के लिए तत्काल टीम जुट गई थी। दो दिनों से निगम की टीम शहर के अलग-अलग क्षेत्र पुराना बस स्टैंड,जरहाभाटा,तैयबा चौक,बंधवापारा,जोरापारा चांटीडीह,मित्र विहार,श्रीकांत वर्मा मार्ग जैसे जगहों पर नाला सफाई समेत जल निकासी के तमाम उपाय करने में जुटी हुई है। पानी निकासी के लिए मोटर पंप और जेटिंग मशीन का भी उपयोग किया जा रहा है। बारिश को देखते हुए आगे जल भराव की स्थिति ना हो इसके लिए निगम अधिकारियों को निर्देश दिए गए और पूरे सीजन में अलर्ट रहने के को कहा गया है। हालात का जायजा लेने महापौर श्री रामशरण यादव,सभापति श्री शेख नजीरूद्दीन और निगम कमिश्नर श्री अजय त्रिपाठी लगातार मुआयना कर रहें हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

पूरे शहर में हालात से निपटने जोन कमिश्नर और इंजीनियरों को निर्देश
निगम द्वारा बारिश को देखते हुए शहर के सभी हिस्सों में खासकर ऐसे मोहल्ले जो भौगोलिक रूप से नीचे है,वहाँ निगरानी की जा रही है इसके साथ ही संबंधित जोन कमिश्नरों और इंजीनियरों को फील्ड पर ही रहने के निर्देश दिए गए है ताकी जल भराव की आपात स्थिति से निपटा जा सकें,इसके लिए सभी की ड्यूटी भी लगाई गई है।  तेज बारिश होने पर सभी जोन कमिश्नरों और इंजीनियरों को निरीक्षण करने भेजा गया था और जिन क्षेत्रों में समस्या थी वहाँ त्वरित निराकरण के लिए टीम तैनात की गई।
बाढ़ नियंत्रण कक्ष,24 घंटे रहेंगे अधिकारी,कर्मचारी 
 नगर निगम द्वारा बाढ़ नियंत्रण कक्ष विकास भवन में स्थापित किया गया है। बरसात में शहर में जल निकासी की समस्या तथा अरपा नदी में संभावित जल स्तर के बढ़ने से उत्पन्न होने वाली समस्या से निपटने के लिए बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है।जिसमें 24 घंटे सेवा देने तीन पालियों में अधिकारी,इंजीनियर एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

आपात स्थिति के लिए बाढ़ नियंत्रण कक्ष का फोन नंबर07752 471224 जारी किया गया है,इसके अलावा इसके नोडल अधिकारी अधीक्षण अभियंता श्री नीलोत्पल तिवारी मो.9131548670 तथा सहायक नोडल अधिकारी श्री क्रांतिकुमार मो.8319993167,श्री अनुपम तिवारी मो.9993596615 नियुक्त किए गए है। इसके अलावा आपात स्थिति में प्रभावित लोगों को सुरक्षा की दृष्टि से रखने के लिए सामुदायिक,शासकीय तथा निजी भवनों को चिन्हित किया गया है,जिसके अलग से नोडल आफिसर भी बनाएं गए है। इसके अलावा सभी जोन कमिश्नरों को अपने जोन क्षेत्र में गड्ढा होने पर तत्काल मरम्मत कराने के भी निर्देश दिए गए है। जर्जर भवनों को चिन्हांकित कर कार्यवाही के लिए भी इंजीनियरों को दायित्व सौंपे गए है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close