CG NEWS:सीयू में एक दिवसीय कार्यशाला ,अंकेक्षण से होती है वित्तीय पहरेदारी -कुलपति प्रो. चक्रवाल

Chief Editor
3 Min Read

CG NEWS:बिलासपुर। गुरू घासीदास विश्वविद्यालय (केन्द्रीय विश्वविद्यालय) में बुधवार को विश्वविद्यालय के आंतरिक अंकेक्षण अनुभाग एवं भारतीय अंकेक्षण एवं लेखा विभाग, कार्यालय प्रमुख महालेखाकार (अंकेक्षण) छत्तीसगढ़ रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का विषय गर्वमेंट अकाउंटिंग, ऑडिटिंग एंड अकाउंटेबिलिटी रहा।
विश्वविद्यालय के  कुलपति  प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि संस्थानों के वित्तीय स्वास्थ्य के परीक्षण का केन्द्र अंकेक्षण होता है। अंकेक्षण के माध्यम से हमें लेखों के वित्तीय स्वास्थ्य की असली जानकारी प्राप्त होती है, जिसके अनुसार हम भविष्य का नियोजन करते हैं। उन्होंने कहा कि शासकीय निधि के प्रत्येक अंश का प्रयोग सामाजिक उत्थान के लिए किया जाना चाहिए। हमें प्रयास करना चाहिए कि हम शासकीय धनराशि को मितव्यय करें एवं व्ययित राशि का अधिक से अधिक सद्पयोग करें। कुलपति प्रोफेसर चक्रवाल ने कार्यशाला के माध्यम से शासकीय लेखाविधि, अंकेक्षण एवं अन्य क्षेत्रों में युवाओं के लिए उपलब्ध अवसरों की चर्चा की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  यशवंत कुमार, महालेखाकार (अंकेक्षण) छत्तीसगढ़ रायपुर ने कहा कि इस कार्यशाला के माध्यम से शिक्षकों, शोधार्थियों एवं छात्रों के बीच शासकीय लेखांकन और लेखा परीक्षा प्रणाली के बारे में जागरूकता का प्रसार होगा। उन्होंने कि कार्यशाला युवाओं में सार्वजनिक नीति निर्माण के संदर्भ में विश्लेषण एवं मूल्यांकन की क्षमता पैदा करेगी।
इससे पूर्व अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर मां सरस्वती एवं संत गुरु घासीदास जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण किया गया। अतिथियों का स्वागत नन्हें पौधों से हुआ। तरंग बैंड द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम की संयोजक एवं विश्वविद्यालय की आंतरिक अंकेक्षण अधिकारी प्रो. भुवना वेंकटरामन ने स्वागत भाषण दिया। आंतरिक गुणवत्ता एवं आश्वासन प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. पी.के. बाजपेयी ने विचार व्यक्त किये।
मंचस्थ अतिथियों का शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अंत में कुलसचिव प्रो. मनीष श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापन एवं संचालन डॉ. गरिमा तिवारी, सहायक प्राध्यापक वानिकी विभाग ने किया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की विभिन्न विद्यापीठों के अधिष्ठातागण, विभागाध्यक्षगण, शिक्षकगण, अधिकारी, शिक्षकगणों के साथ भारतीय अंकेक्षण एवं लेखा विभाग, कार्यालय प्रमुख महालेखाकार (अंकेक्षण) छत्तीसगढ़ रायपुर एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close