School का डाटा अपलोड करने वेबिनार में दी गई जानकारी

Shri Mi
1 Min Read

बिलासपुर।राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा केमा र्गदर्शन में बुधवार को सत्र 2022-23 यूडीआईएसई डाटा को अपलोड़ करने के लिए वेबिनार कराई गई। इसमें समग्र शिक्षा के प्रबंध संचालक नरेंद्र कुमार दुग्गा ने राज्य के सभी स्कूलों को डाटा में सही जानकारी भरने के लिए निर्देशित करते हुए उपयोगिता के संबंध में जानकारी दी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसमें समग्र शिक्षा अतिरिक्त मिशन संचालक कैलाश चंद्र काबरा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में नई दिल्ली एनआईसी के तकनीकी टीम से विकास जैन व राज्य परियोजना कार्यालय से शैलेन्द्र वर्मा एमआईएस प्रभारी उपस्थित हुए। वेबिनार का संचालन समग्र शिक्षा बिलासपुर के प्रोग्रामर स्वप्निल कुमार दुबे ने किया। उन्होंने शिक्षकों की जानकारी के संबंध में पोर्टल में दिखाया गया, ऑनलाइन पोर्टल के

संबंध में दुर्ग से प्रोग्रामर मोहन सिंह चौहान ने विस्तृतत कनीकी जानकारी दी। शाला की प्रोफाइल के संबंध मेंध मतरी से प्रोग्रामर महेश्वर वर्मा, बीजापुर से प्रोग्रामरदिनेश चंद्रा ने जानकारी दी। रायपुर से प्रोग्रामर सुनीलअग्रवाल व महासमुंद से नेहा चंद्राकर ने शालाओं की आधार भूत सुविधाओं के संबंध में प्रशिक्षण दिया।

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close