Chhattisgarh:विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन 26 अक्टूबर से,तैयारी पूरी

Shri Mi
3 Min Read

बिलासपुर।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पी दयानंद ने आज मंथन सभाकक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिये 26 अक्टूबर से शुरु हो रही नामांकन प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा जारी निर्वाचन कार्यक्रम के अनुपालन में 26 अक्टूबर 2018 को संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर के द्वारा प्रारूप 1 में निर्वाचन की सूचना प्रकाशित किये जाने के साथ ही नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की कार्रवाई प्रारंभ हो जाएगी।कलेक्टोरेट में विधानसभा क्षेत्र क्र 24 मरवाही के लिये भूतल कक्ष क्र 25 में गेट नं 1 से, विधानसभा क्रमांक 25 कोटा के लिये भूतल कक्ष क्र 38 गेट नं 2 से, विधानसभा क्रमांक 28 तखतपुर के लिये प्रथम तल कक्ष क्र 50 गेट नं 2 से, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 29 बिल्हा के लिये प्रथम तल कक्ष क्रमांक 45 गेट नंबर 2 से, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 30 बिलासपुर के लिये प्रथम तल कक्ष क्रमांक 20 गेट नंबर 1 से, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 31 बेलतरा के लिये भूतल कक्ष क्रमांक 26 गेट नंबर 1 से और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 32 मस्तूरी के लिये भूतल कक्ष क्रमांक 35 गेट नंबर 2,  पर नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये जाएंगे। नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने वाले अभ्यर्थियों को नाम निर्देशन स्थल से 100 मीटर परिधि के अंदर अधिकतम 3 वाहन(पांच सीटर) लाने की अनुमति होगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष में एक समय में प्रस्तावक सहित अधिकतम पांच व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे। नाम निर्देशन हेतु अनुसूचित जाति/जनजाति हेतु पांच हजार रूपये, अन्य के लिये 10 हजार रूपये की निक्षेप राशि जिला कोषालय के समक्ष बनाए गये काउंटर पर जमा की जा सकेगी।

अभ्यर्थियों को नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये जाने के पूर्व किसी राष्ट्रीयकृत बैंक में पृथक खाता खोलकर  खाता क्रमांक की जानकारी देनी होगी और बैंक पासबुक की स्वप्रमाणित छायाप्रति प्रस्तुत करनी होगी। अभ्यर्थियों को नाम निर्देशन के साथ कम से कम 6 फोटोग्राफ्स लाना होगा।

अवकाश के दिनों को( 27 अक्टूबर चौथा शनिवार एवं 28 अक्टूबर रविवार) छोड़कर नाम निर्देशन पत्र 26 अक्टूबर से 2 नवंबर 2018 अपराह्न 3 बजे तक प्राप्त किये जा सकेंगे। दिनांक 3 नवंबर से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा सुबह 11 बजे से शुरु होगी। 5 नवंबर 2018 का शाम 3 बजे तक अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापस लिये जा सकेंगे उसके प्रतीक चिह्न आवंटन की कार्रवाई की जाएगी।

नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के दिनांक से ही संबंधित अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय की गणना प्रारंभ हो जाएगी और अभ्यर्थियों को दिन प्रतिदिन के निर्वाचन व्यय की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में प्रस्तुत करनी होगी।

सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग  रिटर्निंग ऑफिसर
नाम निर्देशन के लिए विधानसभा क्षेत्रों में रिटर्निंग अधिकारी निम्न प्रकार होंगे-
बिलासपुर- पी दयानंद, मरवाही – विजय दयाराम
कोटा-  फरीहा आलम सिद्दीकी
बेलतरा-  सौमिल रंजन चौबे
तखतपुर- बी एस उईके
बिल्हा-  एस के गुप्ता
मस्तूरी- दिले राम डाहीरे

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close