CG-आज 2515 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि,जांजगीर चांपा से सर्वाधिक केस,राजधानी में कम हुई रफ्तार,देखिये जिलेवार आंकड़ा

Chief Editor
2 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1 लाख 58 हजार 502 हो गया है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में आज 2515 नये मरीज मिले हैं। नये मरीज मिलने की तुलना में आज ज्यादा मरीज स्वस्थ्य भी हुए हैं। प्रदेश में आज कुल 2732 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। प्रदेश में अभी कुल एक्टिव केस 27180 हैं, जबकि पिछले 24 घंटे में 7 लोगो की मौत भी हुई है।जिलेवार आंकड़ों को देखें तो राजधानी में कारोना का आंकड़ा अब घटता दिख रहा है। लंबे समय बाद राजधानी में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 200 के नीचे पहुंच गया है। रायपुर में आज जहां 182 नये मरीज मिले हैं, तो वहीं रायपुर की तुलना में सर्वाधिक मरीज जांजगीर चांपा से आये हैं, जहां 236 नये केस मिले हैं, वहीं रायगढ़ में 224, कोरबा में 163, दुर्ग में 164, राजनांदगांव में 167, बिलासपुर में 151, बस्तर में 126, कोंडागांव में 114 नये मरीज आये हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिलेवार अन्य जिलों की बात करें तो बालोद में 68, बेमेतरा में 38, कबीरधाम में 43, धमतरी में 83, बलौदाबाजार में 43, महासमुंद में 91, गरियाबंद में 39, मुंगेली में 38, जीपीएम में 5, सरगुजा में 88, कोरिया 40, सूरजपुर में 51, बलरामपुर में 49, जशपुर में 41, दंतेवाड़ा में 84, सुकमा में 27, कांकेर में 79, नारायणपुर में 31, बीजापुर में 49 मरीज मिले हैं।

TAGGED:
close