मुख्यमंत्री, केबिनेट तथा समस्त विधायक छत्तीसगढ़ी में शपथ लेकर छत्तीसगढ़ महतारी का मान बढ़ाएं: डॉ. पाठक

Chief Editor
1 Min Read

बिलासपुर/ नवगठित विधानसभा के सभी सदस्यों को छत्तीसगढ़ी महतारी के मान और गौरव को बढ़ाने के लिये छत्तीसगढ़ी भाषा में शपथ लेने कि अपील करते हुए डॉ. विनय कुमार पाठक पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 23 वर्ष हो गये हैं लेकिन राजभाषा का दर्जा पाने के बाद भी छत्तीसगढ़ी भाषा को अपना सम्मान और स्थान नहीं मिल पाया है।यही अवसर है कि नई सरकार राजभाषा छत्तीसगढ़ी में शपथ लेकर राजभाषा के प्रति अपनी भावना को प्रकट करे तथा अपने नये कार्यकाल में पूरे प्रदेश में राजभाषा छत्तीसगढ़ी को शासकीय कामकाज में व्यवहार में लाने का प्रयास करें।
इससे न केवल आम छत्तीसगढ़िया को गर्व होगा अपितु यह संदेश केन्द्र तक भी पहुंचेगा जिससे छत्तीसगढ़ी का 8 वीं अनुसूची में सम्मिलित होने का मार्ग भी प्रशस्त होगा।
डॉ.पाठक की इस अपील का समर्थन डॉ.विवेक तिवारी जिला समन्वयक छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग, डॉ. राघवेन्द्र दुबे प्रदेश अध्यक्ष तुलसी साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ तथा वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. ए.के. यदु,अंजनी कुमार तिवारी, बजरंगबली शर्मा, शीतल प्रसाद पाटनवार,बालगोविंद अग्रवाल, बालमुकुंद श्रीवास ने भी किया।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close