मरवाही की चुनावी सभा में भूपेश बघेल बोले-डॉ.रमन और अमित जोगी का गठबंधन वास्तविक में “ठग बंधन”

Chief Editor
6 Min Read

मरवाही-मरवाही उपचुनाव में तीन दिवसीय दौरे के आज अंतिम दिन मरवाही ब्लाक के लोहारी और पेण्ड्रा ब्लाक के नवांगांव दो सभाओं को मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने संबोधित किया लोहारी एवं नवागांव के चुनावी सभाओं में मंच पर सर्वप्रथम पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 इंदिरा गांधी पूंण्ड तिथी एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल की जंयती के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि अर्पित की सभाओ को संबोधित करते समय भुपेश बघेल ने कहा कि आज पूर्व प्रधानमंत्री देश कि प्रथम महिला प्रधानमंत्री पूरी दुनिया में अपनी दृण निश्चय एवं इच्छा शक्ति के कारण तीसरी दुनिया के नेता के रूप में जाने जानी वाली इंदिरा गांधी के पूण्य तिथी के अवसर पर उन्हे नमन करता हु उनकी शहादत आज के ही दिन देश की एकता और अखण्डता के लियें हुई थी, प्रधानमंत्री के रूप में उन्होने कोयले का राष्ट्रीयकरण बैंको का राष्ट्रीयकरण सहित हरित कं्राति का नारा देकर कृषि क्षेत्र में क्रंातिकारी कदम उठाय थे। जिसके कारण देश आज आत्मय निर्भर है और एफ सी आई के गोदामों में आज भविष्य के लियें अनाज भरा पडा है राजनिती में उन्हे लौह महिला के रूप में जाना जाता है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

श्री बघेल ने लौह पुरूष सरदार पटेल को याद करते वक्त कहा कि कांग्रेस के रीती निती के अनुरूप चलते हुयें उन्होने राज्य घरानों का भारत में विलय कराया लोकतंत्र कि स्थापना में सहयोग लिया प्रथम गृह मंत्री के रूप में देश उन्हे हमेशा याद करता रहेंगा आज दोनो पुण्य आत्माओं को नमन कर श्रांधाजलि अर्पित करता हॅू.भुपेश बघेल ने लोहारी एवं नवांगांव के सभाओं में कहा कि डाॅ रमन सिंह का गठबंधन जो कि ठगबंधन है मरवाही कि जनता के सामने उजागर हो गया डाॅ रमन सिंह ने अमित जोगी का समर्थन प्राप्त कर अपने ही पार्टी के आदिवासि नेताओं का अपमान किया है कंाग्रेस जो आरोप लगाती रही । भाजपा एवं जनता छत्तीसगढ कांग्रेस (जे) ए और बी टीम है वह आरोप आज सही प्रमाणित हुआ। डाॅ रमन सिंह और भाजपा कितने भी प्रयास कर ले मरवाही कि जनता मरवाही के मतदाता उन्हे पहचान चुके है और भाजपा से सवाल पुछ रहे है कि 15 साल तक आपकी विकास यात्रा मरवाही तक क्यों नही पहुची उपचुनाव हो रहा है मरवाही की गलियाॅ उनको याद आ रही है।

CM बघेल ने कहा कि लोहारी पर ही मैने जिला कि घोषणा किया था और आज लोहारी के इस मैदान से ही आप सब से यह निवेदन कर रहा हु कि मरवाही से कांग्रेस के प्रत्याशी डाॅ के के धु्रव को विधायक बनाकर रायपुर बेजे। जिला बनाने की जब मैने घोषणा कि थी तब उपचुनाव कि कही कोई बात नही थी इसलिए लाभ जैसी कोई बात नही है 10 फरबरी को जब जिले का सिलन्यास हुआ तब विधायक के रूप में अजीत जोगी मंच पर थे और जिला बनाने के लिए उन्होने मुझे धन्यवाद दिया था।CM बघेल ने कहा कि बीजेपी का प्रत्याशी भी डाॅक्टर है और कांग्रेस का प्रत्याशी भी डाॅक्टर है दोनो में फर्क यह है कि भाजपा का डाॅक्टर प्रत्याशी रायपुर पर रहकर पिछले 20 वर्षो से नर्सिंग होम चला रहा है और कांग्रेस का डाॅक्टर के के धु्रव बीस सालो से मरवाही में रहकर आप सब की सेवा कर रहा है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुयें कहा कि भाजपा और जोगी कांग्रेस का गठजोड कई सालो से था इस गठजोड में ही अपने फायदे के लिए मरवाही के विकास को रोक रखा था। आज जब कांग्रेस सरकार मरावाही के विकास के द्वार को खोल रहे है तो विकास को रोकने के लिए गठजोड खुलकर सामने आ गया और एक दुसरे का सहयोग कर मरवाही कि जनता को ठगने का काम शुरू कर दिया प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि मरवाही की जनता से अपील करता हु कि अधिक अधिका संख्या में मतदान करने जाये और कांग्रेस प्रत्याशी डाॅ के के धु्रव को पंजा छाप पर बटन दबाकर मरवाही का विकास सुनिश्ति करें।

सभा का सांसद ज्योत्षना महंत, प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल, मंत्री कवासी लखमा ,अमरजीत भगत शिक्षा एवं समाज कल्याण मंत्री डाॅ प्रेमसाय सिंह टेकाम, पूर्व विधायक पहलवान सिंह मरावी ,ध्यान सिंह पोर्ते, बुन्द कुंवर ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में मंच पर प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवासत्व, गिरीश देवांगन ,रामगोपाल अग्रवाल, आर पी सिंह ,धर्मेन्द्र यादव जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता ,पूर्व विधायक बोध राम कंवर, अर्चना पोर्ते, विधायक शैलेश पाण्डेय ,विधायक मोहित केरकेट्टा ब्लाक अध्यक्ष बेचु अहिरेश, राजेन्द्र ताम्रकार, प्रशांत श्रीवास विधायक कुंवर निषाद, रोकश मसीह, अजय राय ,प्रमोद परस्ते, हरीश राय, भानु ओट्टामी, महेन्द्र शुक्ला, सुभम पेन्द्रो, अनिल साहू, संजय गुप्ता, सुरेन्द्र कंवर, उमा पाव, छोटे लाल केवट, समीम शेख, नारायण श्रीवास, मालती वाकरे ,पुष्पराज शर्मा, रईस खान,शंकर पटेल ,प्रवेश शर्मा ,ओमप्रकाश बंका, घनश्याम ठाकुर, पंकज तिवार, जयदत्त तिवारी, जैलेश सिंह ,सुनिता करसायल ,ममता पैकरा, आमिर अली आदि उपस्थित थे।

close