स्कूलों के हालातों का जायजा लेने के लिए क्लासरुम में पहुंचे CM,आये कुछ यूं आने लगे रिएक्शन

Shri Mi
3 Min Read

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक राज्य की स्कूली शिक्षा में सुधार के लिए बनाई गई ‘5T पहल’ के तहत इसको देखने के लिए गंजम जिले के कुछ स्कूलों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्वयं क्लास रूम में बैठकर बच्चों और शिक्षकों से बातें कीं, उनके पढ़ाई-लिखाई के बारे में जानकारी ली। सीएम के इस तरह अचानक पहुंचने और देखने पर बच्चों ने खुशी जताई। इसको लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के कमेंट आ रहे हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

सीएम ने कहा कि “बच्चे हमारा भविष्य हैं। स्कूली शिक्षा उनके जीवन को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। गंजम जिले की अपनी यात्रा के दौरान, मैंने # 5T के तहत परिवर्तित वृंदावन विद्यालय का दौरा किया और बच्चों के साथ कुछ समय बिताया। यह परिवर्तन बच्चों के लिए अवर्णनीय है। गंजम जिले के लोगों को कोविड से बचाने में सरपंच व अन्य पंचायत प्रतिनिधियों ने सराहनीय कार्य किया है। गंजम के आने पर मैंने उनसे मिलने का वादा किया था। आज जिला भ्रमण के दौरान मां तरतारिणी के पीठ पर उनसे मिल कर और प्रसाद बांटकर मुझे बहुत खुशी हुई।”

बोले- “गंजम की यात्रा के दौरान, मुझे देवी माँ तारातारिणी के दर्शन करने का अद्भुत सौभाग्य प्राप्त हुआ। मैंने राज्य के लोगों के लिए मां से भलाई और समृद्धि की कामना की। भक्तों के कल्याण के लिए चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य ने मां की पीठ के सौंदर्य को और बढ़ा दिया है। मुझे विश्वास है कि यह भक्त को एक दिव्य अनुभूति देगा।”

सीएम के दौरे को लेकर कई लोगों ने सोशल मीडिया पर कमेंट किए। महाकुर बाबू @love_rajendraनाम के एक यूजर ने लिखा, “सर जी school transformation तो हो रहा है अच्छी बात है पर school मे टीचर ही नहीं है लोग CT ,BED करके बेकार घूम रहे है,सड़क पे धरणा दे रहे है बरसो से ये आपको नहीं दिख रहा।” मनोज कुमार @ManojKu50087553 नाम के एक अन्य यूजर ने लिखा, “भैया हमारे सीएम ओड़िया सीख रहे हैं।”

पंकज गुलाटी@panky101नाम के एक यूजर ने लिखा, “हालांकि मैं एक भाजपा समर्थक हूं, फिर भी मेरे मन में सीएम नवीन पटनायक जी के लिए बहुत सम्मान है, भगवान उन्हें अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र का आशीर्वाद दें।” अजय प्रेम कौशल@AjayPremKaushal नाम के यूजर ने लिखा, “क्या आप जानते हैं नवीन पटनायक जी का निक नेम ! हाँ उसका नाम भी है पप्पू, लेकिन कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी जिनका नाम पप्पू भी है, में फर्क देखिए।”

https://twitter.com/scribe_prashant/status/1470058803135594496?t=D4gYadh3luC3DP_k1kO7Jg&s=19
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close